झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ीनगर) : खेतड़ी नगर के दीनबंधु मैरिज पैलेस में शुक्रवार दोपहर को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा पर्यवेक्षक अमृत ठाकुर थे, अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील झाझडिया, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, ओबीसी जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लीलाधर सैनी, अमर सिंह गुर्जर, बाबा जसनाथ, रामस्वरूप कुठाणिया, अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव अनिल बोहरा, हरिराम गुर्जर, चुन्नीलाल चनेजा, सुभाष, आकाश चौधरी, नासिर हुसैन, सहीराम बांसियाल, ग्यारसी लाल गुर्जर, महेंद्र कांकरिया, लोयल सरपंच महेंद्र काजला, देवता सरपंच रघुवीर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला देवी मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को उतारेगी पार्टी जिसको भी उम्मीदवार बनाएगी मैं ईमानदारी से उसका साथ दूंगा व खेतड़ी से हमारा एक ही लक्ष्य है कांग्रेस को जिताना। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ठाकुर ने कहा कि अबकी बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी कांग्रेस ने हर वो विकास के कार्य किये हैं जो आमजन की जरूरत को पूरा करते हैं उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से प्रदेश में एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा की सरकार बनती आ रही है उसी प्रणाली को तोड़ते हुए अबकी बार कांग्रेस दोबारा राजस्थान में सरकार बनाएगी व उस परिपाटी को तोड़ेगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की कड़ी है हम सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अबकी बार खेतड़ी में दोबारा कांग्रेस का विधायक बनाएंगे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो बीजेपी कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को बंद कर देगी, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। सुंडा ने कहा कि हम सबको एक रहकर अबकी बार पार्टी जिसको टिकट दे उसके साथ रहकर के कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताना है। सुंडा ने कहा कि आवेदन करने वाले प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर पर जाकर सरकार की योजनाओं का आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें जिससे पार्टी की योजनाओं की आमजन को जानकारी मिलेगी।
महिला प्रत्याशी शीला गुर्जर
इस दौरान खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगने वाली शीला गुर्जर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पार्टी के पदाधिकारी महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की बात करते हैं लेकिन मंच पर महिला प्रत्याशियों का नाम तक नहीं लेते। उन्होंने कहा कि पार्टी 33% आरक्षण मानती है उसके चलते खेतड़ी विधानसभा से महिला प्रत्याशी के नाते में प्रबल दावेदार हूं।
उन्होंने स्थानीय विधायक पर प्रहार करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक एक और तो बोलते हैं कि मैं विधायक का फॉर्म भरूंगा वही अपने पुत्रवधू को भी फॉर्म भरवाते हैं वे भी परिवारवाद की राह पर चल रहे हैं जबकि परिवार वाद के खिलाफ की बातें करते हैं। इस दौरान खेतड़ी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के आवेदन करने वालों में अपनी दावेदारी अपने समर्थको के साथ पेश की इस दौरान कार्यकर्ता मंच तक पहुंच कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाने लगे, यहां तक की मुख्य वक्ता को भी बोलने नहीं दिया। कार्यक्रम आयोजकों ने बड़ी मुश्किल से समझाइश कर मामले को शांत किया।
लीलाधर सैनी ने सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ दिखाई अपनी ताकत
केसीसी के दीनबंधु मैरिज पैलेस में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में लीलाधर सैनी ने सैकड़ो गाड़ियों का काफिले के साथ अपनी उम्मीदवारी जताई। खेतड़ी के पोलो ग्राउंड से लीलाधर सैनी के पक्ष में गाड़ियों का काफिला डीजे की धुन पर रवाना हुआ जो कोलिहान नगर, निजामपुर मोड, नानूवाली बावड़ी, गोठड़ा, आजाद मार्केट, सेंट्रल मार्केट होते हुए लीलाधर सैनी के जयकारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। इसी प्रकार अमर सिंह गुर्जर भी अपने काफिले के साथ दीनबंधु मैरिज पैलेस में पहुंचे जहां उन्होंने अपने दावेदारी पेश की
ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी के लिए यहां चंदा लेने आया हूं झोली फैलाकर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए आपसे भीख मांग रहा हूं। कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा व लोकसभा पर्यवेक्षक अमृत ठाकुर को 51 मीटर का साफा व 51 किलो फूलों की माला पहनाकर व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा देकर के सम्मान किया। उन्होंने आवेदकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से 14 आवेदन आने का मतलब है कि पार्टी के लिए काम करने वाले लोगों में खूब जोश है और लोगों को यहां से कांग्रेस जीतने की स्थिति में लग रही है। उन्होंने कहा कि कंडीडेट बनाने का निर्णय आलाकमान का रहेगा।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील झाझडिया, रामनिवास बांकोटी, शंकर बिलवा, सरपंच फोरम अध्यक्ष प्रकाश अवाना, छोटेलाल पहलवान, डॉक्टर बलराम, शमशेर चौधरी, निरंजन लाल चौधरी, हसरत हुसैन, संजय केडिया, जीतेंद्र सोनी, मुकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, खालिद हुसैन, अयूब खान, बीरबल, बिल्लू मुरादपुर, कैप्टन रामेश्वर, अनीता चौधरी, अनिल बोरा, सरवन दत्त नारनोलिया, हीरालाल, बलबीर सैनी, रामनिवास कालोटा, पवन, इंद्रराज सैनी, प्रेम चंदेला, अमर सिंह झांझडिया, उम्मेद सिंह बुरका, बृजलाल ढाका, दलीप सिंह, सुभाष चंद्र ढाका, राजकुमार ढाका, कैप्टन मोहरसिंह, गोकुल चंद, रोशन लाल, अखिल, सरजीत स्वामी, चिरंजीवी ठेकेदार, सतवीर महरानिया, पूजा सिहाग, मंजू बोकालिया, प्रेमलता, अनीता, रेखा सैनी, अनीता चाहर, रीना व हर्षा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।