झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडिप) के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रशिक्षार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : साहिल गर्ग

झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडिप) के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत खेतड़ी शहर में चल रहे सींवरेज व पानी की लाईन डालने का कार्यो के अन्तर्गत विभाग द्वारा आयोजित महिला बैसिक कम्प्युटर प्रशिक्षण (1माह) व परियोजना में कार्यरत महिला श्रमिको को राजमिस्त्री (मिस्त्री) व प्लम्बर का प्रशिक्षण (14दिवसीय) को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रशिक्षार्थियो को आज विभाग के जय निवास कोठी के पास स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अधिशाषी अभियन्ता दिनेश कुमार वर्मा व कनिष्ठ अभियंता संजू कुमारी पुनिया के मार्गदर्शन में आज वितरित किये गये।

कार्यकम में अधिशाषी अभियन्ता दिनेश कुमार वर्मा ने महिला श्रमिको को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई देते हुए प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवो का अपने भावी जीवन में लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। महिला प्रशिक्षार्थियो को संबोधित करते हुये बताया कि जीवन की प्रत्येक क्षण हमे कुछ सिखाता है, हमे बस सिखे हुए अनुभव का लाभ अपने जीवन में लेना चाहिये।

सीएमसी के सहायक निर्माण प्रबन्धक विजयपाल ने महिला श्रमिको को इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थीयो को धन्यवाद दिया।

सामाजिक विकास अधिकारी सौरभ शर्मा ने ने प्रशिक्षणार्थियो को बताया कि हर प्रशिक्षण हमारे जीवन में एक नया सकरात्मक बदलाव लाता है। जीवन के विकास के लिए निरन्तर व्यक्ति को कुछ ना कुछ नया सीखना चाहिये। सिखने की कोई आयु नही होती तथा जीवन में स्वास्थ्य व स्वच्छता का विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में सीएमसी के सीनियर निर्माण अभियंता चंदनलाल, सहयोगी अभियंता अविनाश, सुनील, निविदा फर्म के प्रोजेक्ट मनैजर अनिल कुमार मीणा, वेंकटेश नरसी व एसओटी टीम के, मोनिका कुमारी, उमेश सहित निविदा फर्म के कार्मिको ने सहभागिता निभाई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget