झुंझुनूं : जन आधार कार्ड में फर्जीवाडे का मामला, पेंशन लेने के लिए जोड़ दिए जानवरों के नाम

झुंझुनूं : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बनाए गए जन आधार कार्ड में फर्जीवाडे का मामला सामने आया है . फर्जीवाडे में आलम ऐसा कि इंसानों की फोटों की जगह जानवरों और फूलों के फोटों और नाम तक लिख दिए गए हैं. समाज कल्याण विभाग की ओर से फर्जी तरीके से पेंशन पाने के लिए PPO नम्बर तक जन आधार कार्ड में जोड़ दिए गए. मामले का खुलासा तब हुआ जब कार्डधारक फसल मुआवजे को लेकर दस्तावेज को लेकर ग्राम विकास अधिकारी के पास पहुंचा . पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद प्रशासन मे हडकंप मचा हुआ है.

मामला जिले की मलसीसर तहसील के आनंदपुरा गांव का है।

आनंदपुरा गांव निवासी कल्पना (45) पत्नी सुरेंद्र कुमार ने 18 अगस्त (शुक्रवार) को जिला कलेक्टर के नाम प्रार्थना पत्र देकर उसके जन-आधार कार्ड में करेक्शन की गुहार लगाई है। कल्पना के परिवार में 4 लोग हैं। खुद कल्पना, पति सुरेंद्र, बेटा अक्षय और बेटी अंकिता।

कल्पना ने शुक्रवार को जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को प्रार्थना पत्र देकर जन-आधार ठीक करवाने की मांग की है।
कल्पना ने शुक्रवार को जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल को प्रार्थना पत्र देकर जन-आधार ठीक करवाने की मांग की है।

4 सदस्यों का परिवार, 16 फर्जी नाम
कल्पना के जन-आधार में 16 अतिरिक्त नाम जुड़े हुए हैं। यहां तक कि एक सदस्य का नाम भालू है। इसमें पांडा का फोटो दिख रहा है। इन फर्जी नामों के फोटो के रूप में 4 शेर, 6 पांडा और 6 गुलाब के फूल दर्शाए गए हैं।

कल्पना का कहना है कि उसे इन अतिरिक्त नामों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही उसका या उसके परिवार का इन नामों से कोई सरोकार है। कल्पना ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा कि यह फर्जीवाड़ा होने से उसे और उसके परिवार को जन-आधार के लाभ भी नहीं मिल रहे हैं।

परिवार के 4 मेंबर के अलावा जो 16 सदस्य जोड़े गए हैं, उनके फोटो के स्थान पर 6 गुलाब के फूल, 4 शेर और 6 पांडा के फोटो अपलोड किए गए हैं।
परिवार के 4 मेंबर के अलावा जो 16 सदस्य जोड़े गए हैं, उनके फोटो के स्थान पर 6 गुलाब के फूल, 4 शेर और 6 पांडा के फोटो अपलोड किए गए हैं।

उसने जन-आधार में गलत विवरण दर्ज करने पर आपत्ति जताई है और इस मामले की जांच की मांग की है।

फर्जीवाड़े की हद यह है कि जो 16 फर्जी नाम जोड़ दिए गए हैं उनमें भालू समेत 15 लोगों के पीपीओ नंबर भी जारी कर दिए गए हैं, ताकि इन सभी की पेंशन शुरू हो सके।

सरकारी स्कीम में पेंशन पाने के लिए जन-आधार में सदस्यों के पीपीओ नंबर जोड़े जाते हैं। कल्पना के जन-आधार में जोड़े गए 15 पीपीओ नंबर्स में से 14 के डेटा उदयपुर जिले के कोटरा गांव से उठाए गए हैं जबकि एक प्रतापगढ़ के धरियावद से लिया गया है। दो-तीन मेंबर का सत्यापन तक 8 अगस्त के बाद हो चुका है।

कल्पना के परिवार के 4 सदस्य, बाकी 16 फर्जी सदस्यों की लिस्ट। इनमें एक सदस्य का नाम भालू है।
कल्पना के परिवार के 4 सदस्य, बाकी 16 फर्जी सदस्यों की लिस्ट। इनमें एक सदस्य का नाम भालू है।

कल्पना को बनाया कल्पना का बेटा
कल्पना को कल्पना का बेटा बना दिया गया है। इसके अलावा भगवती देवी, मोहरी देवी, सुरेश चंद्र, अमर सिंह, विमला, कल्पना अंकिता, कल्पना, अक्षय जैसे नामों को परिवार का सदस्य दिखाकर खतिपुरा, आधार, कमल, हंसराज, भालू, सक आदि को भाई बना दिया गया है। रशीम, किट्‌टू, रामजीलाल, कृष्ण को बहन बना दिया गया है।

एक महिला के नाम के साथ गुलाब का फोटो लगाकर एक फर्जी नाम जोड़ दिया गया है।

कल्पना के जन-आधार कार्ड में पति और दो बच्चों के फोटो ठीक हैं, लेकिन कल्पना के फोटो के स्थान पर गुलाब का फोटो अपलोड कर दिया गया है।
कल्पना के जन-आधार कार्ड में पति और दो बच्चों के फोटो ठीक हैं, लेकिन कल्पना के फोटो के स्थान पर गुलाब का फोटो अपलोड कर दिया गया है।

एक जन-आधार कार्ड में 15 फर्जी आधार नंबर जोड़े गए हैं। सवाल यह उठता है कि यह सिर्फ एक जन-आधार का मामला है या फिर ऐसे न जाने कितने फर्जी कार्ड बनाकर कितने लोगों को पेंशन के लिए पात्र बना दिया गया है। ऐसे में सरकार की कई स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए इस तरह का गोलमाल किए जाने का अंदेशा है।

बड़ा सवाल- बिना जांच कैसे जारी कर दिया जन-आधार
सबसे बड़ा सवाल यह है कि संबंधित अधिकारियों ने बिना जांच किए ही फूल के फोटो वाले जन-आधार कार्ड को जारी कैसे कर दिया। जन-आधार कार्ड में नाम जोड़ने या फिर करेक्शन होने के बाद तीन स्तर की जांच की जाती है।

फर्जीवाड़े की हद यह है कि 15 सदस्यों के पीपीओ नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। यानी ये फर्जी 15 लोग पेंशन के भी हकदार हैं।
फर्जीवाड़े की हद यह है कि 15 सदस्यों के पीपीओ नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। यानी ये फर्जी 15 लोग पेंशन के भी हकदार हैं।

इस जांच में जानकारी सही पाए जाने के बाद ही कार्ड लाभार्थी को जारी किया जाता है। लेकिन, तीनों ही स्तर पर बिना चेक किए जन-आधार कार्ड जारी कर दिया गया। ये सभी फर्जी नाम 8 अगस्त 2023 को जोड़े गए हैं।

फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद इस जन-आधार कार्ड को रद्द कर दिया गया है। अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

ऐसे खुला फर्जीवाड़ा
झुंझुनूं के हरिपुरा गांव के पटवारी ने फसल के मुआवजे को लेकर आनंदपुरा गांव की कल्पना को फोन किया था। कल्पना किसान परिवार से आती है। जन-आधार में परिवार की मुखिया होने के नाते फसल मुआवजे के लिए उसे दस्तावेज लेकर बुलाया गया था।

आनंदपुरा गांव निवासी महिला मुखिया कल्पना के इसी जन-आधार में परिवार विवरण में 4 सदस्य दिखाए हैं।
आनंदपुरा गांव निवासी महिला मुखिया कल्पना के इसी जन-आधार में परिवार विवरण में 4 सदस्य दिखाए हैं।

कल्पना और उसका परिवार दस्तावेज लेकर ग्राम पंचायत हरिपुरा पहुंचा तो ग्राम सेवक ने दस्तावेज चेक किए। इस दौरान जन-आधार कार्ड में 4 के स्थान पर 20 सदस्य मिले। इनमें 16 नाम फर्जी थे। ग्राम सेवक ने प्रथम स्तरीय जांच पर ही कार्ड को निरस्त कर दिया। अगर पटवारी ने मुआवजे के लिए दस्तावेज नहीं मंगवाए होते तो मामला सामने नहीं आता।

अधिकारी बोले- नागरिक की SSO आईडी से नाम जोड़े, जांच करेंगे
जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने कहा- यह मामला आज ही मेरे संज्ञान में आया है। कल्पना नाम की महिला मुखिया के जन-आधार कार्ड में नागरिक की एसएसओ आईडी से कुछ मेंबर्स को जोड़ने की गलत कोशिश की गई है।

यह किस एसएसओ आईडी से किया गया है, इसकी जांच के लिए मामला जयपुर भेजा गया है। जल्द ही यह पता चल जाएगा कि किस एसएसओ आईडी से यह फर्जीवाड़ा किया गया है। यह आईपीसी की धारा 420 का मामला बनता है। जो भी प्रावधान हैं, उनके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

फिलहाल, पीपीओ नंबर किस मकसद से जोड़े गए, किसने जोड़े, इनके आधार नंबर कहां से हासिल हुए, जोडे़ गए सदस्य जिंदा हैं या मृत, जन-आधार में नाम जोड़ने का प्रोसेस क्या रहा, यह सब जांच का विषय है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक ने जांच के लिए मामला जयपुर भेज दिया है।

ग्राम सेवक के सामने मामला आने पर कई नाम वैरीफिकेशन नहीं करते हुए रद्द कर दिए गए. कल्पना के नाम से जारी जन आधार कार्ड में फर्जी तरीके से 16 नाम जोड दिए गए पेंशन उठाने के लिए इस जन आधार कार्ड से समाज कल्याण विभाग से पेंशन लेने के लिए इस जन आधार कार्ड में 15  पीपीओ नंबर भी जोड़े गए है. जिसमें 14  पीपीओ नंबर उदयपुर जिले के कोटरा गांव से उठाए गए है. वही 1 प्रतापगढ़ के धरियावद गांव का है. जिसमें दो से तीन मेंबर का सत्यापन 8 अगस्त के बाद हुआ है. सूचना प्राधोगिकी विभाग झुंझुनूं के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया की मामला संज्ञान में आया है.

जांच के लिए जयपुर प्रकरण को भिजवाया गया है जयपुर में एसएसओआईडी सहित अन्य सभी फर्जीवाडे की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जन आधार में जोड़ने के लिए पीपीओं नंबर कहा से लिए गए है, इनके आधार नंबर कहा से आए, जोडे गए सदस्य जिंदा या मर गए और किस तरह से जनआधार में अपडेट किए गए है, ये जांच के बाद सामने आएगा . इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी तो फर्जी तरीके से पेंशन हासिल करने के लिए बडे फर्जीवाडे का खुलासा होने की संभावना है.

Web sitesi için Hava Tahmini widget