झुंझुनूं : पति पर दूसरी महिला से संबंधों का शक एक पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने बैट से ताबड़तोड़ वार कर पति का मर्डर कर दिया। वारदात शनिवार को झुंझुनूं के कोतवाली थाना इलाके के वार्ड-58 में हुई। शनिवार दोपहर 1 बजे बंटी (35) पुत्र रमेश वाल्मीकि के घर के मेन दरवाजे के नीचे से खून की धार बहकर सीढ़ियों पर आई तो वहां से गुजर रहे एक वार्डवासी को अंदेशा हुआ। उसने झुककर देखा तो आंगन में एक व्यक्ति गिरा नजर आया।
वार्डवासी ने वार्ड के पार्षद जुबेर खान को फोन किया। मौके पर जुबेर खान पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। आंगन में बंटी निढाल पड़ा था। सिर पर चोट के निशान थे और खून बहकर जम गया था। उस वक्त घर में पत्नी मौजूद थी। जुबेर खान ने कोतवाली थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी।
कोतवाली थाना इंचार्ज राम मनोहर ने बताया- पार्षद की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त घर में बंटी की पत्नी कविता (29), दो बेटियों और एक बेटे के अलावा कोई नहीं था। कविता लाश के पास बैठकर जोर-जोर से रो रही थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कहा कि कोई उसके पति को मारकर घर में फेंक गया है। पुलिस को कविता पर शक हुआ। पुलिस ने जोर देकर पूछा तो कविता ने सीकर निवासी महिला मंजू का नाम लिया। कहा कि उसने मेरे पति का घर में घुसकर मर्डर कर दिया।
पुलिस का शक पुख्ता हो गया था। पुलिस ने कविता के बयान की सत्यता की पड़ताल करने के लिए वार्ड 58 के आस-पास के इलाके के सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी में बंटी दोपहर को घर में घुसता नजर आया। इसके बाद न कोई घर में घुसा और न कोई निकला। एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीमें भी मौके पर पहुंची थीं। डॉग को डेडबॉडी स्पॉट छोड़ा गया तो वह महिलाओं के बीच खड़ी कविता तक पहुंच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया।
पुलिस ने कविता को कोतवाली थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कहा कि पति बंटी के दूसरी महिला से अवैध संबंध थे, इसी को लेकर शनिवार दोपहर कहासुनी हुई थी। गुस्से में बैट से पति के सिर पर वार किया तो पति की मौत हो गई।
बंटी के चचेरे भाई ने जानकारी देते हुए बताया- मेरा भाई बंटी मूल रूप से सीकर जिले के रामगढ़ का रहने वाला था। 2013 से वह सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था। 2 साल से झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था।
पिछले 4 महीने से वह झुंझुनूं के पीपली में चौक एरिया में वार्ड 58 में दो बेटियों, एक बेटे और पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार दोपहर वह नगर पालिका से ड्यूटी कर घर पहुंचा था। पति पत्नी के बीच महिला दोस्त को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में कविता ने बंटी के सिर, मुंह, हाथ-पैर पर बैट या सरिए से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण बंटी की मौके पर ही मौत हो गई।
चचेरे भाई ने बताया- जिस महिला से अवैध संबधों की बात की जा रही है, उससे एक-डेढ़ साल पहले सारा मैटर खत्म हो गया था। महिला से बंटी का वर्तमान में कोई रिलेशन नहीं था। वह महिला सीकर रह रही है और बंटी अपने परिवार के साथ झुंझुनूं रह रहा था। फिर भी कविता बंटी से उसी मैटर को लेकर अक्सर झगड़ा करती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंटी और कविता का शुक्रवार रात भी किसी महिला को लेकर झगड़ा हुआ था। महिला से संबंधों को लेकर पति-पत्नि में बीच अक्सर झगडे़ होते थे। बंटी अपनी महिला मित्र से शादी करना चाहता था और इसी बात पर अड़ा हुआ था। इससे पत्नी काफी नाराज थी।
रील बनाई- तमीज में रहा करो
कविता को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का भी शौक था। उसकी एक रील सामने आई है। जिसमें वह एक डायलॉग पर लिप्सिंग कर रही है। डायलॉग है- इज्जत किया करो, पहले तमीज में रहा करो। इसके बाद पंजाबी गीत सुनाई देता है। कविता उंगलियों से ट्रिगर का इशारा भी करती दिख रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद ही पुलिस आगे की जानकारी देगी।