इसलिए राहुल गांधी गए हैं लद्दाख
लद्दाख एक समय में कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी कई बार लद्दाख गये थे। कहा जाता है कि लद्दाख राजीव गांधी की पसंदीदा जगहों में से एक थी। 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती है। ऐसे में राहुल इस दिन लद्दाख में ही अपने पिता को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही वह पिता से जुड़ी अपनी यादों को ताजा करेंगे।
इन दिनों लगातार मीडिया में बने हुए हैं राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से लोकसभा सांसद राहुल गांधी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वे आए दिन अपने बयानों, आम लोगों से मुलाकातों और अपनी यात्राओं को लोग सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल के दिनों में वे ट्रक ड्राईवर के साथ भारत से लेकर अमेरिका तक में यात्रा कर चुके हैं। किसान महिलाओं के साथ धान के खेत में धान की रोपनी कर चुके हैं। दिल्ली में बाइक मेकेनिक के साथ बैठकर उसके काम को करीब से देख चुके हैं। महिला किसानों को अपने घर पर खाने का आमंत्रण देकर बुला चुका हैं। दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेताओं के बीच पहुंच चुके हैं। बीते 14 अगस्त को सब्जी विक्रेता रामेश्वर को अपने घर बुलाकर अपने हाथों खाना परोस कर खिला चुके हैं। इन सब गतिविधियों ने राहुल को सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय बनाया है।