झुंझुनूं : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने आज पंचायत समिति झुंझुनू की पंचायतो में मनरेगा व पंचायत राज की अन्य योजनाओं मे चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दोरन उन्होंने भूकरवाली जोहड़ खुदाई कार्य ग्राम पंचायत खाजपुर नया में मौके पर उपस्थित श्रमिकों से मनरेगा से उनके जीवन में क्या-क्या बदलाव हुए के बारे में बातचीत की श्रमिकों द्वारा दिए गए जवाब से प्रसन्नता व्यक्त की तथा मेट को अच्छे तरीके से कार्य करवाने के लिए धन्यवाद दिया ग्राम पंचायत इंडाली में ढाब जोहड़ में चल रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण कर अमृत सरोवर के चारों ओर लगे हुए पौधों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंडाली का भी निरीक्षण किया वहां विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इंडाली बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय को देखकर बहुत खुशी जताई एवं पंचायत समिति के एईन अमित चौधरी को अन्य ग्राम पंचायतो मे भी इस तरह के सुविधाए विकसित करने के निर्देश प्रदान किये। ग्राम पंचायत भडौदा कला में अमृत सरोवर व चारागाह संधारण कार्य का निरीक्षण किया अमृत सरोवर के जल स्तर को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की मौके पर सभी पेड़ जीवित थे जिसकी देखरेख के निर्देश दिए, मेट से टास्क के बारे मे जानकारी ली एवं सभी श्रमिको को टास्क के हिसाब से पूरी मजदूरी मिले यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर जिला परिषद के अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका, पंचायत समिति झुंझुनू के सहायक अभियंता अमित चौधरी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक गोपाल सिंह, नेहा चौधरी, सरपंच सुरेंद्र, ग्राम विकास अधिकारी कविता, कवरपाल, कनिष्ठ सहायक विक्रम, अंजू आदि मौजूद रहे।