झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के सिलारपुरी गांव में शनिवार को चार लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सतीश गजराज, विशिष्ट अतिथि सोनू यादव, विक्रम बलौदा थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच धर्मपाल ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने चार लाख रुपए की लागत से बने पेयजल टंकी व खेल मैदान का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सतीश गजराज ने कहा कि प्रदेश सरकार के शासन में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।
कांग्रेस के कुशासन मे पूरे राजस्थान में अनेक घटनाएं घटी है, जो जनता से छुपी नहीं है। कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं, किसानों के साथ धोखा किया है। महिलाओं के साथ उत्पीड़न , कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम हो गई है, जिसकी वजह से घूसखोरी, लूटपाट, डकैती जैसी घटनाएं राजस्थान में रोज घट रही है। इन घटनाओं की तरफ सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में अपना समय पूरा करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 15 दिन के अंदर कर्जा माफ कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफी नहीं होने से किसान सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से सतीश गजराज का साफा व माल्यार्पण कर नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद कोटे से पांच लाख रुपए की लागत से खेल मैदान में बैठने के लिए कुर्सियां लगवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में हरियाणवी लोक गायक मुकेश फौजी एंड पार्टी की ओर से देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस मौके पर मनीराम सरपंच हीरवा, गुलझारी लाल, मोहनलाल गुप्ता, संदीप, वीरेंद्र यादव, सरपंच महेश यादव, ओमप्रकाश खांदवा, रामचंद्र झांझरिया, बाबूलाल बसेरा, देव थालोर, प्रवीण योगी, मनोज सांवलोद, सोमबीर लांबा, हवा सिंह, सज्जन लाल, विकास, हरीश, विक्रम, ख्यालीराम, राजेंद्र, हरकेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।