झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : थाना क्षेत्र के तातीजा गांव में शुक्रवार देर शाम को चारे की ट्रॉली खाली करते समय बिजली की लाइन के छू जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।
सरपंच सुभाष तातीजा ने बताया कि गांव का ही अशोक (20) पुत्र रामवतार गुर्जर शुक्रवार शाम को अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा भरकर गौशाला में डालने के लिए गया था। इस दौरान ट्रॉली खाली करते समय ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली के लाइन के छू जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट आ गया। करंट आने से ट्रैक्टर चालक अशोक बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना कर बिजली सप्लाई को बंद करवाया। इस दौरान घायलवस्था में अशोक को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सरपंच सुभाष ने बताया कि बिजली की लाइन पिछले काफी समय से लटकी हुई है, जिसको ठीक करवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से पहले भी विभाग को बताया था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अशोक कुमार हादसे का शिकार हो गया। परिवार की हालत काफी दयनीय होने के कारण ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।
थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक अशोक के शव को खेतड़ी के उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
मृतक अशोक कुमार चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। उसका एक छोटा भाई राकेश पढ़ाई करता है, जबकि पिता रामवतार नरेगा में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।