झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : ज्वेलर्स के बेटे पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम, नालपुर की पहाड़ियों से पकड़ा

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : पचेरी कलां पुलिस ने सहड़ गांव में ज्वेलर्स के बेटे पर फायरिंग कर लूट की वारदात करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को सहड़ गांव में बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स के बेटे पर फायरिंग कर आभूषण और पांच हजार रुपए की नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने गांव में दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायर भी किए थे। इस संबंध में राजकुमार सोनी की ओर से गांव के ही प्रदीप उर्फ काचलिया पुत्र सतवीर और धर्मेंद्र पुत्र लीलाधर के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था। मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी श्याम सिंह ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।

पांच थानों की पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि फायरिंग की वारदात के दोनों आरोपी मेहाडा थाना क्षेत्र के नालपुर की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं। जिस पर पुलिस ने पहाड़ियों में रात भर सर्च ऑपरेशन चला कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो पुलिस ने नालपुर- डांडा फतेहपुरा के रास्ते के बीच दबिश देकर धर्मेंद्र उर्फ मोटीया पुत्र लीलाधर निवासी सहड़ को दस्तयाब कर लिया था, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ काचलिया बाजरे की फसल में छुपता हुआ पहाड़ियों की तरफ फरार हो गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र से पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात में शामिल होना कबूल कर लिया। इसके अलावा वारदात के मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ काचलिया ने मंगलवार रात को पुलिस से अपने आप को घिरा देख डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मार ली।

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक प्रदीप पूर्व काचलिया के खिलाफ पूर्व में भी वर्ष 2016 में पचेरी कलां थाने में एक मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र उर्फ मोटीया से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों, हथियार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में बुहाना डीएसपी गोपाल सिंह, सीआई चौथमल, थानाधिकारी रणजीत सिंह, मेहाड़ा थानाधिकारी किरण सिंह, डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह तंवर, एएसआई कैलाश चंद, राजेंद्र, एचसी विरेन्द्र सहित पांच थानों का जाब्ता शामिल था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget