झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना थाना क्षेत्र के बड़बर गांव के मुख्य बस स्टैंड पर लगी शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया तथा आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। शहीद के भाई मनजीत सिंह ने बताया कि उसके भाई नरेश सिंह तंवर की प्रतिमा गांव के ही मुख्य बस स्टैंड पर लगी हुई है। वह रोजाना शहीद स्मारक पर साफ-सफाई करने के लिए आता है। जब वह बुधवार को शहीद स्मारक पर पहुंचा तो शहीद प्रतिमा की हालत को देखकर दंग रह गया। उसने बताया कि असामाजिक तत्वों ने उसके प्रतिमा का हाथ व राइफल को तोड़कर नीचे डाल रखा था। शहीद की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की हालत को देखकर उसने बुहाना थाने में सूचना दी।
सूचना पर बुहाना सीआई चौथमल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा शहीद के साथ हुई इस प्रकार की घटना को लेकर विरोध जताया। शहीद नरेश सिंह तंवर वर्ष 2000 में अहमदनगर से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, जो भर्ती होने के दो साल बाद ही भारतीय सेना की ओर से चलाए गए एक ऑपरेशन में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान सीमा पर देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसके बाद परिजनों की ओर से वर्ष 2006 में गांव के ही मुख्य बस स्टैंड के पास स्मारक बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई थी।