जोधपुर : 110 की स्पीड में टक्कर मारकर ASI की हत्या:फोन पर महिला से बहस करने पर टोका था; ड्राइवर की भी मौत

जोधपुर : जोधपुर में कार ड्राइवर ने टक्कर मारकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI) की हत्या कर दी। एक्सीडेंट में टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर की भी मौत हो गई। वहीं, एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। तीसरा पुलिसवाला कुछ दूर पर खड़ा था, इसलिए बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कार चलाते समय ड्राइवर फोन पर किसी महिला से बहस कर रहा था। इस पर कॉन्स्टेबल ने उसे टोका था। घटना जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र के टूट की बाड़ी स्थित जोधपुर-नागौर हाईवे पर मंगलवार शाम 6 बजे की है।

गाड़ी को घुमा कर लाया और 110 की स्पीड में मार दी टक्कर

मंडोर एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि ASI भंवरलाल, अशोक और ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मनीष इंटरसेप्टर पर थे। इसी दौरान जालसू (नागौर) निवासी हरिशंकर वैष्णव रॉन्ग साइड से कार चलाते समय फोन पर किसी महिला से बात कर रहा था। इस पर ASI भंवरलाल ने हरिशंकर को रुकवा ट्रैफिक रूल फॉलो करने को कहा, लेकिन हरिशंकर अपनी गलती मानने की बजाय भंवरलाल से उलझने लगा। भंवरलाल ने जब चालान काटने को कहा तो हरिशंकर वहां से कार लेकर फरार हो गया।

भंवरलाल इंटरसेप्टर के पीछे खड़े होकर कंट्रोल रूम को सूचना दे ही रहे थे कि हरिशंकर ने आगे जाकर गाड़ी घुमा दी और 110 की स्पीड से इंटरसेप्टर को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुद हरिशंकर भी गंभीर घायल हो गया। उसे दूसरी गाड़ी से मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

फोन पर भी महिला से बहस कर रहा था
इस हादसे में गाड़ी में बैठे कॉन्स्टेबल अशोक गंभीर घायल हो गए। उन्हें मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मनीष इंटरसेप्टर गाड़ी से थोड़ी दूर खड़े थे, इसलिए वह इस हादसे का शिकार होते-होते बच गए।

घायल पुलिसकर्मी ने अधिकारियों को बताया कि इंटरसेप्टर जोधपुर की तरफ थी और कैमरा नागौर की तरफ। हरिशंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था। बताया जा रहा है कि हरिशंकर शराब के नशे में भी था। हादसा इतना दर्दनाक था कि एसयूवी भी चकनाचूर हो गई।

18 Mar
71°F
19 Mar
75°F
20 Mar
55°F
21 Mar
63°F
22 Mar
65°F
23 Mar
69°F
24 Mar
69°F
18 Mar
71°F
19 Mar
75°F
20 Mar
55°F
21 Mar
63°F
22 Mar
65°F
23 Mar
69°F
24 Mar
69°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark