झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस:एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का किया निरीक्षण, 29 कर्मचारियों का हुआ सम्मान

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। एसडीएम जय सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। उपखंड स्तरीय समारोह में देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।

एसडीएम जयसिंह चौधरी ने कहा कि आजादी का पर्व हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना गया है, जिसे हम त्योहार के रूप में मनाते हैं। इस पर्व को मनाने के लिए हमारे देश के अनेक वीर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजाद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज भी सरहद पर खड़े होकर देश के वीर बहादुर इस देश की सलामती को लेकर कम कर रहे हैं। राष्ट्र के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की द्वारा जनहित में किया जाने वाला कार्य राष्ट्रहित में ही माना जाता है। ऐसे में शहीदों के बलिदान को याद कर भारत को ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना सहयोग देना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उप जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा, पुलिस थाने में एसएचओ बनवारी लाल यादव, डिप्टी ऑफिस में डीएसपी सतीश वर्मा ने, खंड चिकित्सा कार्यालय में बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने, तहसील में तहसीलदार विवेक कटारिया ने, जेल में जेलर मोतीलाल ने, नगर पालिका में अध्यक्ष गीता लीलाधर सैनी ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उपखंड प्रशासन की ओर से चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व, नगरपलिका, पंचायती राज, जलदाय सहित अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की वीरांगनाओं का भी उपखंड स्तर पर प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, ईओ सुरेश कुमार, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया, सुखराम गुर्जर, अमित सैनी, पार्षद राहुल सैनी, नगेंद्र सिंह सोडा, डॉ सोमदत्त भगत, अशोक देशवाल, राकेश मोडसरा, विजय कुमार, भीखाराम धायल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget