झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार स्थित पुराने बस स्टैंड पर शिव मंदिर परिसर में आजादी की पूर्व संध्या पर शिव महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों की ओर से संजीव झांकियां सजाकर प्रस्तुतियां दी गई। युवा मित्र मंडल की ओर से मंदिर प्रांगण को विशेष फूलों के अलौकिक श्रृंगार से सजाया गया। मंदिर में महाआरती, भजन, भोग आरती, प्रवचन सत्संग का आयोजन किया गया। महा आरती के पश्चात मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया।
युवा मित्र मंडल के कृष्ण स्वामी ने बताया कि आजादी का पर्व हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, जिसे हम त्योहार के रूप में मनाते हैं। इसी को लेकर युवाओं की ओर से आजादी के पूर्व संध्या पर शिव महोत्सव का आयोजन करवाया गया है जिसमें आमंत्रित कलाकारों ने धार्मिक प्रस्तुतियां देखकर दर्शकों का मन मोह लिया। सनातन धर्म के अनुसार माता पिता को विशेष दर्जा दिया जाता है। वहीं भक्ति कार्य मनुष्य के जीवन में अंधेरे को मिटाकर शिक्षा का उजियारा फैलाने का कार्य करता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्म के अनुसार सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए तथा एक दूसरे के सहयोग को लेकर तत्पर रहना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर आमजन को सच्चाई व धार्मिक मार्ग पर ले जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होने से युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति के बारे में काफी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में ग्वालियर की रश्मि ओझा, माधोगढ के विजेन्द्र भार्गव व प्रकाश म्यूजिकल ग्रुप जयपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा राजन साजन ग्रुप की ओर से भगवान शिव, हनुमान की संजीव झांकिया सजाई गई।
ये रहे मौजूद
इस दौरान लकी ड्रॉ कूपन के जरीए भक्तों को आकर्षक इनाम भी वितरीत किए गए। इस मौके पर युवा नेता नौरंग डांगी, मनीष पांडे, विशाल अग्रवाल, पवन, रूपेश, देवेंद्र, विकास, योगेश, कालू, टिंकू, रवि, विकास, यश, अजय, संतोष कुमार, नरेश राजौरा, राधेश्याम जांगिड़, दिव्यांश सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।