झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण शुरू पहले दिन 100 महिलाओं को वितरित किए गए

झुंझुनूं-सिंघाना : राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में सोमवार को राज्य सरकार का स्मार्ट फोन वितरण योजना का शिविर शुरू हुआ। अतिरिक्त विकास अधिकारी दारासिंह ने बताया कि शिविर के पहले दिन 100 आशार्थी महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिंघाना प्रधान सोनू कुमारी थीं। विशिष्ट अतिथि सिंघाना नगरपालिका चेयरमैन विजय कुमार पांडे, कैलाश पांडे जिलाध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा थे, जबकि अध्यक्ष्ता बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव ने की। अतिथियों ने अभियान का प्रथम फोन नंदनी नायक व गोतम कॉलेज छात्रा को फोन भेंट कर शिविर का शुभारंभ किया। प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि आशार्थियों को स्मार्ट फोन व सिम खरीदने के लिए छह हजार आठ सौ रुपए मिलेंगे। योजना के तहत 6126 रुपए से फोन और 675 रुपए से सिम खरीदी जा सकती है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह, प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत सोमवार को बचपन प्ले स्कूल में मोबाइल का वितरण शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व प्रधान दिनेश सुंडा थे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री ने की। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ज्वालासहाय, पालिका एईएन सरिता भाटिया, प्रोग्रामर विनोद कुमारी व महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष मंजू देवी, पार्षद अदनान खत्री विशिष्ट अतिथि थे। पहले दिन वार्ड एक व दो की महिलाओं को मोबाइल प्रदान किए गए। मलसीसर | राज्य सरकार की योजना इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण शिविर का शुभारंभ सोमवार को अलसीसर के अम्बेडकर भवन में विधायक रीटा चौधरी ने किया। शिविर में पहले दिन बाडेट पंचायत के 70 व गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज अलसीसर के 60 पात्र लाभार्थियों को बुलाया गया था।

पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के बाद स्मार्टफोन वितरित किए गए। सोमवार को कुल 100 स्मार्टफोन वितरित किए गए। प्रधान घासीराम पूनिया, शिविर प्रभारी एसडीएम हवाई सिंह यादव, बीडीओ भागीरथ सिंह, सहायक शिविर प्रभारी विमल जांगिड़, डीओआईटी प्रोग्रामर अनिल, संदीप सिहाग उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों को मोबाइल दिनांक व शिविर स्थान का नाम प्राप्त होता है वही लाभार्थी शिविर स्थल पर अपना फोन प्राप्त करने के लिए आये। समस्त लाभार्थियों को घर पर ही ग्राम पंचायत के माध्यम से शिविर स्थल पर पहुंचने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। पिलानी | कस्बे में मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कस्बे के गोयनका स्कूल में लोगों की भीड़ लग गई। शिविर के दौरान 183 को मोबाइल वितरित किए गए।

इस मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी नरेंद्र पिलानिया, तकनीकी प्रभारी प्रोग्रामर सुशील कुमार, सहायक प्रोग्रामर विमलेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget