झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : ज्वेलर के बेटे पर फायरिंग का मामला:आरोपियों का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, हरियाणा में दबिश रही पुलिस

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सहड़ गांव में ज्वेलर के बेटे पर हुई फायरिंग के आरोपियों का घटना के दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया। आरोपियों का सुराग लगाने को लेकर पुलिस पड़ोसी राज्य हरियाणा में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए है।

घटना के बाद सोमवार को एएसपी गिरधारी लाल शर्मा भी पचेरी कलां थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि ज्वेलर के बेटे पर फायरिंग करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से चार टीमों का गठन किया गया है, जो उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस द्वारा प्रथम जांच में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी घटना के बाद भिर्र, खांदवा, सागवा, घसेड़ा होते हुए हरियाणा सीमा में चले जाने की जानकारी सामने आई है। पीड़ित के गोली लगने के बाद सूचना देने में भी देरी की गई, जिससे बॉर्डर को सील नहीं कर पाए हैं। सिंघाना में 9 अगस्त को फायरिंग की घटना पर तुरंत सूचना होने पर पुलिस ने बॉर्डर को सील कर दिया था तथा आरोपियों को हरियाणा की सीमा में घुसने से पहले ही दबोच लिया था, लेकिन इस बार पुलिस को सूचना देने में देरी होने के कारण आरोपी हरियाणा की सीमा में घुसने में कामयाब हो गए।

पुलिस द्वारा प्रथम जांच में सामने आया कि बाइक पर सवार होकर आए प्रदीप व उसके साथी ने ज्वेलर के बेटे राहुल से चांदी का कडा व अंगूठी ली थी और रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद होने पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों के परिजनों से गहनता से पूछताछ कर रही है तथा आरोपियों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में भी आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget