झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना में पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

झुंझुनूं-बुहाना : आजादी के अमृत महोत्सव पर बुहाना कस्बे में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूरजगढ़ पूर्व विधायक श्रवण कुमार के नेतृत्व में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बुहाना पंचायत समिति सभागार में स्थित शहीद स्मारक से किया गया। पैदल तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से शुरू होकर मुख्य सड़क होते हुए कलवा रोड होते हुए शहीद रोहिताश सिंह तंवर की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर वीरांगना रुकमणी देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

मुख्य बाजार में तिरंगा यात्रा का समापन कर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव ने की। बुहाना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद, सूरजगढ़ कस्बा कमेटी अध्यक्ष सचिन शेखावत, बिल्लू सैनी, मानसिंह सहारण, बाबूलाल, सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश सिंह तंवर, ढाणा सरपंच विकास, डीपी सैनी सिंघाना, मुकेश रांगये, सोनू बुहाना, ग्राम सेवक महेंद्र सिंह, गोखंन राम, सुरेश कुमावत, जय सिंह रायका, सत्यवीर सिंह, रवि दत्त कुमार, भगत सिंह, जगदीश गुर्जर, अनिल राणा, माकड़ो सरपंच नरेंद्र डेला आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को मंड्रेला में वार्ड नंबर 15 में पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा वितरण कार्यक्रम हुआ। पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों में सम्मान की भावना को बढ़ाना है। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य चिड़ावा रोहिताश धांगड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद निर्वाण, रणवीर बेनीवाल, दीपचंद धत्तरवाल, ओंकारमल मास्टर, शीशराम बोला, हवासिंह कस्वा, मुरलीधर जांगिड़ मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget