नीमकाथाना : नीमकाथाना को स्वच्छ रखने के लिए जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आज नेहरू पार्क से स्वच्छता पखवाड़े का आगाज किया। कलेक्टर ने शहर की सड़कों पर झाड़ू निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया।कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने मौजूद लोगों से सफाई के लिए संवेदनशील होने के लिए कहा और प्रत्येक घर में कचरा पात्र रखने के लिए भी अपील की।
श्रुति भारद्वाज ने कहा कि अपने घर का कचरा सड़कों पर और नालियों में नहीं डाले इससे फैल रहे डेंगू की बीमारी पर भी कंट्रोल होगा। उन्होंने नीमकाथाना जिले को स्वच्छता के लिए प्रथम स्थान में लाने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने सफाई कार्मिकों को तिलक लगाकर व रक्षा सूत्र बांधते हुए जिले को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम अनिल महिला, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल मेगोतिया, नगरपालिका ईओ पवन शर्मा, सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।