झुंझुनूं : राशन डीलरों की हड़ताल से संकट में फूड पैकेट:राशन की दुकानों पर होगा झंडा रोहन, बंटेंगी मिठाइयां, 15 अगस्त से होगी शुरूआत, अन्नपूर्णा योजना

झुंझुनूं : राज्य सरकार 15 अगस्त से अन्नपूर्णा पैकेट योजना का शुभारंभ करने जा रही है। लेकिन राशन डीलरों की हड़ताल के कारण योजना पर संकट के बादल छाने लगे है। सरकार ने राशन डीलरों के माध्यम से ही फूड पैकेट का वितरण करेगी। लेकिन राशन डीलरों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर 1 अगस्त कार्य का बहिष्कार किया हुआ है। ऐसे में राज्य सरकार की यह योजना संकट में पड सकते है। राज्य सरकार ने समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों के लिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट देने की घोषणा की थी। इस योजना के अन्तर्गत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को राज्य की उचित मूल्य दुकानों पर निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण का शुभारंभ किया जाना है।

ये मिलेगा फूड पैकेट

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक सीलबंद फूड पैकेट में दाल- 1 किलो ग्राम, चीनी- 1 किलो ग्राम, नमक-1 किलो ग्राम, मिर्च पाउडर- 100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम, तथा एक पृथक पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच का वितरण उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने वाले खाद्य सुरक्षा परिवारों को निःशुल्क बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात किया जाएगा। झुंझुनूं जिले में 3.21 लाख परिवारां को योजना का लाभ मिलेगा

उचित मूल्य दुकान पर मिठाई का होगा वितरण

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना के शुभारंभ के लिए समस्त उचित मूल्य दुकानों को विशिष्ट रंग से पुतवाने का काम एक दो दिन में शुरू हो जाएंगा। दुकान पर योजना के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग एवं बैनर तैयार कर लगवाए जाएंगे।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पंजीकृत वयोवृद्ध महिला द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। उपस्थित उपभोक्ताओं को मिठाई का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रति उचित मूल्य दुकानदार 5000 रुपए बजट आवंटन किया गया है।

19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark