जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार
झुन्झुनू-सिंघाना(थली) : शहीद रामजीलाल सिराधना उच्च माध्यमिक विद्यालय थली मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका की स्थापना कर वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुहाना बार एसोसिएशन अध्यक्ष गुलशन डांगी रहे l विशिष्ट अतिथि किशोरीलाल व माडुराम रहे व अध्यक्षता सरपंच पवन जांगिड़ ने की, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया l स्कूल के के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई व ध्वज फहराया गया l थली ग्राम पंचायत में शहीद वीरांगना सुगनी देवी, वीरांगना सरोज देवी, पृथ्वी सिंह, जलेसिंह, नरेश सिवनी का श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया l
सरपंच पवन जांगिड़ ने कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता व उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को देश हमेशा याद रखेगा व शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके मार्ग दर्शन चलना चाहिए। शहीद कभी मरते नही वह अमर हो जाते है।
झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। यहां की मिट्टी को शौर्य और साहस का प्रतीक माना गया है, जहां बच्चों को बचपन से ही देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाता है। देश की सरहद पर होने वाली किसी भी हरकत में झुंझुनूं जिले का जवान अपनी आहुति देकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करता है।
इसके अलावा ग्रामीणों की ओर से थली के शहीद रामजीलाल सिराधना, सांवलोद अमरसिंह, मोई सद्दा के शहीद राजे कुमार, खेतड़ी तहसील के लालगढ़ के शहीद डिप्टी कमांडेंट बजरंग लाल मीणा को नमन कर वीरांगनाओं व उनके परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर शहीदों को नमन किया।
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पौधारोपण कर उनकी परवरिश करने का संकल्प भी लिया तथा पर्यावरण के संरक्षण को लेकर महिम चलाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रमेश कुमार शर्मा, शाहपुर सरपंच अनिता, आनंद झाझडिया, खुशीराम मीणा, अशोक मील, निहाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरपंच माया देवी, राजकुमार सेठी, अजय सोमरा, उम्मेदसिंह,प्रेम सिंह गजराज, बुहाना बार अध्यक्ष गुलशन डांगी, मुकेश कुमार वर्मा, योगेंद्र सिंह, विजय सिंह नेहरा, फूलचंद, जुगलाल, सचिन कुमार, हजारीलाल, अजय यादव, शंकरलाल, सीमा कस्वा, सत्यवीर, संजय शर्मा, नरेश शर्मा, कैलाश, वेदप्रकाश, ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह, अनीश यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l सहित अनेक लोग मौजूद थे।