झुंझुनूं-खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना का उद्घाटन हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह थे।
अध्यक्षता महिपाल कुमावत ने की। उपखंड अधिकारी जय सिंह चौधरी, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रथम गोकुलचंद सैनी द्वितीय ग्यारसी लाल गुर्जर, निरंजलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सरदारा राम सैनी व श्रवण दत्त नारनौलिया, सुभाष तातीजा, राजेश गाडराटा, कैप्टन रतिराम सैनी, बाबूलाल, प्रियंका भास्कर विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह ने 21 पात्र महिलाओं व बेटियों को स्मार्टफोन देकर योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा इस महत्वकांक्षी योजना के तहत ब्लॉक में कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं, कॉलेज छात्राओं, नरेगा की महिला कर्मियों बीपीएल परिवार की महिलाओं सहित 13 हजार बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इस मौके पर मनीराम चिरानी, चुन्नीलाल चनेजा, सहीराम बांसियाल, राम अवतार सैनी, चेतराम चौधरी, विनोद शर्मा, निकेश पारीक, सुधीर गुप्ता, महावीर प्रसाद तोगड़िया, बजरंग लाल सैनी, चंदगीराम सैनी, माडूराम गुर्जर, चिरंजीलाल चौधरी, ओम प्रकाश यादव, डॉ जगवीर राम, डॉ मनोज शर्मा, सतवीर महरानिया, अनिता चौधरी, हरि सिंह ढिल्लन, बीरबल खरकड़ा, किशोर बजाड़ सहित दर्जनों प्रबुद्ध लोग व जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।