सीकर : आज यूरो इंटरनेशनल विद्यालय के कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने नगर परिषद सीकर का भ्रमण किया इस दौरान मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने नगर परिषद सभागार में सीकर शहर के प्रथम नागरिक सभापति जीवन खां तथा अन्य उपस्थित अधिकारीगण के समक्ष शहरी व्यवस्था तथा शहरी विकास के संदर्भ में प्रश्न किये इन प्रश्नों का जवाब सभापति महोदय ने बड़े ही शालीन एवं विस्तृत तरीके से दिये व साथ ही सरकारी योजनाओं से आमजन के साथ बच्चों को भी अवगत करवाया। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों को गीले व सूखे कचरे का महत्व भी समझाया सभापति महोदय ने वर्तमान सरकार की विभिन्न नीतियों एवं सेवाओं के बारे में भी अवगत करवाया, सभापति महोदय ने विद्यार्थियों को आत्म जागरूक एवं शहर सीकर के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा भी दी।
इस भ्रमण के दौरान कमिश्नर शशिकांत शर्मा ने भी सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया व नगर परिषद के कार्य से अवगत करावाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ पूरे सीकर वासियों को यह संदेश दिया कि हमें गो सेवक बनना चाहिए ना कि गौ रक्षक, बच्चों को यह भी बताया कि नाउ और नेवर के सिद्धांतो को अपने जीवन मे उतारे या तो कार्य अभी करना है, या कभी नहीं करना है, अंत में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
सभापति महोदय ने वर्तमान सरकार की विभिन्न नीतियों एवं सेवाओं के बारे में अवगत करवाया| सभापति महोदय ने विद्यार्थियों को आत्म जागरूक एवं शहर सीकर के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा भी दी। छात्रों के लिए यह सत्र ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रतिनिधि श्री महिपाल मीणा विपिन दाधीच नितिन यादव ने समस्त गणमान्य का आभार व्यक्त किया।