झुंझुनूं : श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ का विशाल आयोजन

झुंझुनूं : हर सनातनी के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कथा का आयोजन आगामी 22 अगस्त से 30 अगस्त तक होटल श्री रूपाणाधाम अर्जुन बालाजी मंदिर मांडासी में होने जा रही है ‌ श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ साध्वी सुजाता कृष्णचंद्र देव के मुखारविंद से धर्मपरायण महानुभाव रसास्वादन करेंगे । इस धार्मिक आयोजन के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने बताया कि श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ के आयोजक लेखराम रेवाड़ व समस्त रेवाड़ परिवार है । आध्यात्मिक सनातन धर्म व संस्कृति की प्रतीक यह आयोजन श्री रूपाणाधाम भीमसर के पुजारी पवन व श्री श्याम मंदिर देलसर धाम के श्याम भक्त मंहत रोशनदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा ।

बसावतिया ने आगे कहा कि इस भव्य समारोह का शुभारंभ 22 अगस्त को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा से होगा । कथा वाचन का समय सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे है । बसावतिया ने क्षेत्र के सभी धर्मपरायण महानुभावो से इस महान ज्ञानयज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया ।

4°C
ضباب
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark