झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति के वीसी रूम में एसडीएम संदीप चौधरी की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। इस दौरान बिजली, पानी, राजस्व, सामाजिक न्याय अधिकारिता, पीडब्ल्यूडी आदि से जुड़े कुल 29 प्रकरण आए।
इनमें राजस्व विभाग से जुड़े 12 मामले, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, पीडब्ल्यूडी, बिजली से जुड़ा एक – एक मामला जनसुनवाई में रखा गया। इन सभी प्रकरणों में से सात का मौके पर निस्तारण किया गया।
एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों को बकाया सभी प्रकरणों का जल्द से जल्द समाधान करने और जनता से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए समाधान करने का आदेश दिया।
बैठक में नायब तहसीलदार संजय खेदड़, बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा, सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, बिजली विभाग के एईएन केके डिग्रवाल, जेईएन मनोज कुमार, जलदाय विभाग के एईएन रजत, जेईएन अफसाना, वन विभाग आरओ ओमप्रकाश, पशुपालन विभाग के डॉ. राजेश सिंगला, नगरपालिका आरआई कुलदीप राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।