बांसवाड़ा : राहुल गांधी ने थामा आदिवासियों का तीर-धनुष, बोले- ‘बीजेपी वनवासी कहकर आपका करती है अपमान’

Rahul Gandhi In Mangarh: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राहुल गांधी राजस्थान के मानगढ़ के दौरे पर हैं। यहां सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदिवासी भारत के पहले मालिक है। जिस जमीन को हम भारत माता कहते हैं, वह जमीन आदिवासियों की जमीन थी। आज के मॉडर्न समाज को आदिवासियों की जिंदगी से जीना समझना चाहिए। यह मुझे मेरी दादी इंदिरा गांधी ने बताया था, लेकिन भाजपा आदिवासियों को आदिवासी नहीं बल्कि बनवासी कहती है। यह आदिवासियों और भारत माता का अपमान है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा कहती है कि आप जंगलों में रहने वाले लोग हो। उन्होंने वन उद्योगपतियों को सौंप दिए। वह चाहते हैं कि धीरे-धीरे जंगल खत्म कर दें और आप कहीं के न रहें। आदवासियों को पायलट, वकील और जो वो चाहें उन्हें बनने का हक है। उन्हें हर तरह के सपने देखना चाहिए।

बीजेपी की सोच ने मणिपुर में लगाई आग

राहुल गांधी ने रैली में मणिपुर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर में आग जलती रहे। ऐसा लगता है कि मणिपुर देश का हिस्सा नहीं है। मैं वहां राहत कैंपों में गया, विपक्ष के नेता गए, लेकिन पीएम नहीं गए। प्रधानमंत्री मणिपुर पर एक भी शब्द नहीं बोलते।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान की आवाज को दबाना चाहती है। बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगाई है। तीन-चार महीने से मणिपुर में आग जल रही है, लोग मारे जा रहे हैं। महिलाओं से रेप हो रहे हैं। मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। बीजेपी की विचारधारा ने भारत माता की हत्या की है।

गहलोत बोले- भाजपा ने नहीं निभाया अपना वादा

कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे। अशोक गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का वादा किया था, लेकिन काम नहीं किया। अब राज्य सरकार इस धाम का विकास करेगी। 100 करोड़ की लागत से इसकी शुरूआत कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget