झुंझुनूं-सिंघाना : बदमाश बेखौफ, बाजार में किए हवाई फायर:मची अफरा-तफरी, घटना सीसीटीवी में कैद

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना में ज्वेलर को वॉट्सऐप पर मैसेज कर फिरौती की धमकी दी। इसके बाद कुछ ही देर में दुकान के बाहर एक बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दी। मामला जिले के सिंघाना कस्बे का है।

मुख्य बाजार में स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले व्यापारी कैलाश सोनी के पास बुधवार शाम करीब 5:10 पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। जिसमें 30 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की गई। मैसेज में धमकी देने वाले बदमाश ने अपना नाम सूखा बताया।

फायरिंग की घटना के बाद बाजार में भीड़ जुट गई। दिनदहाड़े हुई फायरिंग पर लोगों ने आक्रोश जताया
फायरिंग की घटना के बाद बाजार में भीड़ जुट गई। दिनदहाड़े हुई फायरिंग पर लोगों ने आक्रोश जताया

कैलाश सोनी मैसेज पढ़ ही रहे थे कि इस दौरान दुकान के सामने चिड़ावा बाइपास की ओर से आई एक बाइक रुकी, जिस पर दो युवक सवार थे। इसमें से एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरे युवक ने उतर कर हवाई फायर कर दिया और बाइक पर सवार होकर थाने की ओर जाने वाली सड़क पर भाग गए।

फायरिंग के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सूचना पर थानाधिकारी भजनाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि कस्बे में जगह-जगह लगे सीटीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। साथ आरोपियों का पीछा करने के लिए टीम को भेजा है। इसके लिए पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई है। जांच में सामने आया है कि बाइक पर सवार दोनों युवक ने कस्बे के एक कपड़ा व्यापारी को फोन-पे पर 2400 रुपए भेजकर नगद लिए थे। इसके बाद उन्होंने मैसेज किया और थोड़ी देर में ज्वैलर की दुकान पर आकर फायरिंग कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से मामले की जानकारी ली
सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से मामले की जानकारी ली

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। जिसमें फायरिंग करने वाला आरोपी सूखा गुर्जर पुत्र जिसकराम निवासी रोजड़ा थाना खेतड़ी और बाइक चलाने वाला युवक हरकेश पुत्र सुमेर गुर्जर निवासी रोजड़ा थाना खेतड़ी है। सूखा गुर्जर ने दो अन्य साथियों के साथ हरियाणा के नारनौल के महावीर चौक पर करीब डेढ़ साल पहले फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं हरकेश का पिता सुमेर जेसीबी मशीन चलाता है। वह अपने भाईयों में तीसरे नंबर का है। वहीं सूखा का पिता ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। वह अपने परिवार में इकलौता है। पुलिस की टीम को आरोपियों के गांव में और ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पीड़ित ज्वैलर कैलाश सोनी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं है। उसके साथ पहली बार इस तरह की वारदात हुई है।

शहर के मुख्य बाजार में फायरिंग जैसी घटना से व्यापारियों में काफी रोष है। व्यापारियों का कहना कि पिछले कुछ समय से सिंघाना बाजार में आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget