Sonipat: बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिसकर्मी बता किया दो युवकों का अपहरण और लूटपाट, कई घंटों की मारपीट

हरियाणा-सोनीपत : सोनीपत में गांव कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी के फ्लैट से छह बदमाशों ने खुद को दिल्ली पुलिसकर्मी बताकर दो युवकों का अपहरण कर लिया और उनके साथ मारपीट की। बदमाश युवकों को कार में कई घंटे घुमाते रहे। बाद में उनके दो मोबाइल व 20 हजार रुपये लूटकर भाग गए। युवकों के बयान पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिल्ली के शकरपुर निवासी हिमांशु ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त मनीष शर्मा के साथ अपनी कार में सवार होकर कुमासपुर स्थित ओमेक्स सिटी में अपने दोस्त अभिषेक से मिलने के लिए आए थे। दोनों ने अपनी कार को दोस्त के घर के अंदर खड़ा कर दिया। इससे पहले कि वह अंदर जाते फ्लैट की सीढिय़ों से दो युवक उतरकर नीचे आए। हिंमाशु ने बताया कि दोनों ने उनको जबरन दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। इनके साथ चार अन्य साथियों ने उनकी कार निकाल ली। इन युवकों ने खुद को दिल्ली पुलिस स्टाफ से बताया था।

पीड़ित के अनुसार
हिमांशु ने बताया कि वह उन्हें जबरदस्ती कार में बैठाकर मारपीट करने लगे। कार को इधर-उधर घुमाते रहे। हिमांशु ने बताया कि उनका अपहरण करने वाले युवक एक-दूसरे का नाम ले रहे थे। वह एक-दूसरे को विक्रम, हरीश, आकाश, गगन, विकास व गोविंद के नाम से पुकार रहे थे। हैं। उन्होंने उनसे कहा कि गलत काम करते हो और अब तक काफी पैसे कमा चुके हो। इन युवकों ने मारपीट करके दोनों दोस्तों से दो मोबाइल और 20 हजार रुपये छीन लिये। इसके बाद दोनों को दिल्ली के पीतमपुरा में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामले में अपहरण व लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget