सीकर : सीकर संभाग की घोषणा होने के बाद आज सीकर के पहले आईजी सत्येंद्र सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। उन्होंने आज सीकर में पुलिस लाइन के पास बने आईजी ऑफिस का उद्घाटन कर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर सीकर एसपी करन शर्मा, एडिशनल एसपी रामचंद्र मूंड सहित कई डीवाईएसपी और थानाधिकारी मौजूद रहें।
आईजी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि नवसृजित सीकर संभाग में आज आईजी के पद पर मैंने कार्यभार ग्रहण किया हैं। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि संभाग के चार जिले सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नीमकाथाना में कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रहे। आमजन को सुलभ रूप से पुलिस की मदद मिले।
गैंगवार पर चुप रहें नए आईजी
सीकर संभाग के बॉर्डर इलाकों पर अपराध नियंत्रण पर बोलते हुए आईजी ने कहा कि संभाग की जो दूसरे राज्यों से सीमाएं मिलती है। उन राज्यों के क्राइम के पैटर्न का अध्ययन कर अन्य बॉर्डर इलाके के पुलिस अधिकारियों से चर्चा करके अलग से कार्यप्रणाली बनाई जाएगी। जिससे की बॉर्डर इलाकों में अपराध पर नियंत्रण किया जा सकें।
गैंगवार पर नियंत्रण की बात पर कहा कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी है। मुझे इसमें अभी जानकर बनने की आवश्यकता है। आईजी ने कहा कि सीकर संभाग में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।