नीमकाथाना : नीमकाथाना लंबे समय से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर उम्मीद लगाए बैठे कि आज हसरत बैठे लोगों की हसरत आज पूरी हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल के माध्यम से नीमकाथाना को जिला बनाने की विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान प्रभारी शकुंतला रावत, सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, विधायक राजेंद्र गुढ़ा, विधायक सुरेश मोदी और अधिकारी रहे।
इस मौके पर अतिथियों ने विधिवत रूप से पूजा पाठ कर नीमकाथाना जिले का शुभारंभ किया। समारोह में वक्ताओं ने सभी को नीमकाथाना को जिला बनाने पर बधाई दी। प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार ने आमजन की हर मांगों को पूरा किया है। चिकित्सा शिक्षा सहित तमाम सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि आमजन से कहा कि गरीब को गणेश मानकर सरकार आमजन की सेवा में करने में जुटी हुई है।
विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि लंबे समय से ये मांग चल रही थी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पिछले कार्यकाल में यह मांग पूरी कर देनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी अगर अब मांग पूरी हुई है तो यह सभी के लिए खुशी की बात है। सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि नीमकाथाना जिला बनने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा और जिन लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, उसमें भी उनको लाभ मिलेगा। वहीं नीमकाथाना जिला बनने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
शहर में निकाली रैली
जिला उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, खेतड़ी जितेंद्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना के मुख्य मार्गो से वाहन रैली निकाली। वाहन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। जहां नीमकाथाना कलेक्ट्रेट कार्यालय का कार्यालय का उद्घाटन किया।
जिला स्थापना की पूर्व संध्या पर शहर को लाइटों से सजाया गया। कपिल मंडी व सब्जी मंडी के मुख्य सड़क पर लाइटों के पोल पर तिरंगा लाइट लगाई गई। जिससे देखने के लिए शहरवासी उमड़ गए। वही सभी सरकारी दफ्तर व शहीद स्मारकों को भी रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। अस्थाई कलेक्ट्रेट परिसर को भी लाइटों जगमगाया। शहरवासियों ने सरकारी दफ्तरों के सामने जमकर सेल्फी ली।