झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। विकास की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। सूरजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बात कही। उन्होंने कहा कि सूरजगढ़ की सम्मानित जनता के आशीर्वाद से जल्दी ही सूरजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के बाद सिवरेज लाइन सरकार से स्वीकृत करवाएंगे। मैंने सदैव गरीब को गणेश मानकर सेवा की है और मरते दम तक करते रहूंगा। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता के लिए मेरा जीवन समर्पित है, जहा आपका पसीना बहेगा वहां मैं अपना खून बहा दूंगा। आप के मान सम्मान के कभी कमी नहीं आने दूंगा।
राज्य सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है।जिसका राज्य की आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है लोगों को महंगाई से राहत मिली है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित बुजुर्गों साथियों कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि आप आने वाले आगामी मुझे अपना भरपूर आशीर्वाद देकर के मेरे हाथ को मजबूत करें।
समारोह की समारोह की अध्यक्षता सूरजगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा ने की। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकप्रिय नेता श्रवण कुमार के द्वारा करवाय गए कार्यों एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए जन जन के लाडले गरीब, मजदूर व किसान की आवाज को बुलंद करने के वाले लोक प्रिय नेता श्रवण कुमार को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिता कर के विधानसभा में भेजने का हम सभी संकल्प लेकर के आगे बढ़े।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के अभिवादन में नगरवासी “अबकी बार, श्रवण कुमार” के नारे लगा रहे थे । समारोह को नगर पालिका पूर्व वाइस चेयरमैन विश्वनाथ पुजारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष मानसिंह सहारण, रामसिंह ठेकेदार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका के मनोनीत पार्षद रामसिंह चेतीवाल ने किया।
इस अवसर पर सूरजगढ़ नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राजकुमार गोदारा, संतोष खंडेलवाल, मनोनीत पार्षद रामजीलाल सैनी, पार्षद पार्षद सज्जन सैनी, पार्षद सांवरमल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि रतन टेलर, पूर्व पार्षद संजय चौधरी, राजेंद्र नायक, मनोनीत पार्षद योगेश सोनी, जीवन सिंह नायक, सुरेश बडगुजर, शुभम चंदेलिया, बाबूलाल सैनी, सज्जन सैनी, चंद्रभान जांगिड़, सुरेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, राजेश बिलोटिया, कमल पालिया, रामरत्न जिंदल, महावीर चंदोलिया, शंकर सुईवाल, रोहितास चांदोलिया, रोशन सैनी, सज्जन शर्मा, पुरषोत्तम चांदोलिया, नंदलाल सैनी, इंदर चांदोलिया, नवीन गुप्ता, हरिराम सैनी, धर्मेश गोयल, नरेश अग्रवाल, बहादुर सैनी, नंद किशोर बडगुजर, जगदीश सैनी, महेश वर्मा, महेंद्र कुमावत, संतोष बिलोटिया, रोहितास मास्टर, विमल छापड़िया, संतोष शर्मा, मोहन इंदौरिया, शंकरलाल सोनी, पुरषोत्तम इंदौरिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।