झुंझुनूं : जनहित एकता समिति के द्वारा आयोजित मीटिंग में समिति के सदस्यों ने तय किया हैं कि इस साल हज करके लौटे झुंझुनूं जिले के सभी हजयात्रियों का एवं कावड़यात्रियों का 6 अगस्त रविवार समय सुबह ग्यारह बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क में हाजियो व कावड़यात्रियों का सामूहिक सम्मान समारोह किया जायेगा। यह जानकारी देते हुवे समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि यह एक शुभ सयोंग हैं कि हज का महीना एव सावन का महीना एक साथ आया हैं। इसी शुभ अवसर पर जिले के मुस्लिम हजयात्री पवित्र सफर कर लौटे एवं कावड़यात्री कावड़ लेकर लौटे हैं दोनों ही धर्म के लोगो ने अपनी पवित्र यात्रा में देश की खुशहाली के लिये अल्लाह भगवान से प्रार्थना की हैं, इसलिए एक ही मंच पर इन सभी यात्रियों का साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहे, इसलिए आजादी के इस महीने मे सम्मान किया जा रहा हैं। क्योंकि दुनिया में हमारी यही हैं पहचान हिन्दू मुस्लिम भारत की हैं शान सामाजिक एकता के लिये हाजियो व कावड़ियों का सामूहिक सम्मान समारोह सभी की मौजूदगी में इस रविवार को आयोजित होगा ।