बाड़मेर-गुडामालानी : लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गंदगी में तब्दील हो गए शौचालय:शौचालय बनाने के बाद भी आज दिन तक पानी का कनेक्शन नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्ण

बाड़मेर-गुडामालानी : ग्राम पंचायत द्वारा स्वस्थ अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालय और मुत्रालय बनाए गए लेकिन यही सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय गांव के मार्केट को स्वच्छता में पछाड़ रहें है जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पास सार्वजनिक शौचालय बनाया नहीं तो सफाई की व्यवस्था है और आज दिन तक नहीं तो पानी की टंकी है और नहीं पानी कनेक्शन है ऐसे में लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी इनका फायदा जनता को नहीं मिल पा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया शौचालय बोर्ड भले ही स्वच्छता का संदेश दे रहे हो लेकिन इनके अंदर इतनी ही गंदगी पसरी है मुतरालयो में पानी कनेक्शन न होने के कारण दुर्गंध के चलते लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है ऐसे लोग इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं बताया जा रहा है कि पानी के कनेक्शन ना होने के चलते गंदगी का आलम पसरा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget