झुंझुनूं : मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपी गिरफतार व दो मोटरसाईकिल बरामद : कस्बा झुन्झुनू से चुराई थी मोटरसाईकिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्ण

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लगातार शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। घटना का खुलासा तब हुआ था जब आरोपियों ने पुलिस वाले का ही हेलमेट चुरा लिया था।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों ने झुंझुनूं शहर में कई जगह से बाइक उठाई थी। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है और 50 से अधिक वारदात खुलने की संभावना है। सभी आरोपी जिले के अलग अलग कस्बों के रहने वाले है। लेकिन, झुंझुनूं में किराए के मकान में रहकर लगातार बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

कॉन्स्टेबल का हेलमेट चोरी हुआ तो पकड़ में आए

दरअसल 26 जुलाई को आरोपियों ने नगर परिषद के सामने एक बाइक व कोतवाली थाना में तैनात कांस्टेबल का हेलमेट चुराया था। कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार पीरू सिंह सर्किल पर चाय पीने के लिए रूका था। वापस आया तो हेलमेट गायब था। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने इसे चैलेंज के रूप में लेते हुए कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे। कॉन्स्टेबल ने फुटपाथ पर काम करने वालों से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी खुद का नंबर देकर गए है। इसके बाद धीरे-धीरे कड़ी जुड़ती गई और कॉन्स्टेबल आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गया।

झुग्गी झोपड़ी में छुपा देते बाइक को

आरोपी बाइक को उठाने के बाद झुग्गी झोपड़ी में छुपा देते थे, कुछ दिन बाइक को मॉडिफाइड कर उसे बेच देते थे। आरोपी बाइक को कहा बेच रहे थे। इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीनदयाल, सचिन और विजेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी

  • दीनदयाल पुत्र बिशनदास स्वामी हाल निवासी इस्लाम नगर झुंझुनूं
  • सचिन पुत्र विजेश कुमावत हमीरी कलां
  • विजेन्द्र पुत्र कालुराम नायक हरिजन बस्ती हमीरी रोड़ झुंझुनूं को किया गिरफतार
23 Apr
76°F
24 Apr
75°F
25 Apr
78°F
26 Apr
79°F
27 Apr
74°F
28 Apr
73°F
29 Apr
78°F
23 Apr
76°F
24 Apr
75°F
25 Apr
78°F
26 Apr
79°F
27 Apr
74°F
28 Apr
73°F
29 Apr
78°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark