झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के कालोटा वन क्षेत्र में अवैध खनन:पुलिस ने दबिश देकर एक को दबोचा, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कालोटा में अवैध खनन को लेकर बबाई पुलिस ने वन क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है।

बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि पुलिस की ओर से क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कालोटा गांव के वन क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा के अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन की सूचना पर पुलिस की ओर से टीम का गठन कर वन क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान एक व्यक्ति अवैध खनन कर ट्राली भरता हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रघुवीर पुत्र चतरूराम होना बताया। पूछताछ में आरोपी अवैध खनन को लेकर संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस टीम ने वन विभाग की टीम को सूचना दी तो वनपाल रमनसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रघुवीर सिंह द्वारा वन विभाग की भूमि में अवैध खनन करने की जानकारी दी।

वन क्षेत्र में अवैध खनन करते पाए जाने पर पुलिस की टीम ने आरोपी रघुवीर को गिरफ्तार कर पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी का पहाड़ी एरिया होने के कारण कुछ लोग इस अवैध खनन से जुड़े हुए है। जिनके खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget