उदयपुर : बेटे की हत्या के लिए छुट्टी का दिन चुना!:अवैध संबंधों के शक को भी नहीं नकार रही पुलिस; अब तक मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं जुटा पाई

उदयपुर : उदयपुर के सहेली नगर में 4 दिन पहले (30 जुलाई) को मां (मनीषा, 37) ने अपने बेटे (पुरंजय, 14) का कपड़े सुखाने वाली रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस हत्या से पूरा राजस्थान स्तब्ध था कि ममता की मूरत अपने ही हाथों से अपने बेटे का गला कैसे घोंट सकती है। फिलहाल अब भी ये रहस्य बना हुआ है कि आखिर मां ने अपने बेटे को क्यों मारा?

इधर पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। जहां पहले दिन पुलिस ने महिला की मानसिक बीमारी की बात को ना मानते हुए अपने तरीके से जांच की बात कह रही थी। वहीं हादसे के दूसरे दिन यानी 31 जुलाई को पुलिस ने पूछताछ में मनीषा को मानसिक बीमारी होने की संभावना बताई थी। अब फिर पुलिस ने आरोपी मां से पूछताछ के बाद अलग एंगल पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस महिला के पति के पति की काॅल डिटेल खंगाल रही है। वहीं पूछताछ में पुलिस ने दावा ने किया है कि हत्यारी मां ने इस मर्डर की प्लानिंग पहले ही कर रख थी।

रविवार को चुना हत्या का दिन

पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ के आधार पर बताया है कि उसने अपने ही बेटे के मर्डर के लिए रविवार का दिन चुना था। उसे मालूम था कि इस दिन उसके पति दीपक पारीख (44) फतह सागर पर घूमने जाएंगे और छुट्टी का दिन होने के चलते वो लेट ही आएंगे।

ऐसे में उसने ये कन्फर्म करने के लिए पति दीपक को फोन किया कि उनके आने में अभी कितना टाइम बचा है। ताकि, वो उस हिसाब से गहरी नींद में सोए बेटे पुरंजय की हत्या कर सके।

पुरंजय ने कहा था- ‘मैं देर तक सोऊंगा’

पूछताछ में सामने आया है कि पुरंजय की स्कूल की छुट्टी भी थी, ऐसे में वह अपने मम्मी-पापा को यह कहकर सोया था कि वह सुबह देर से उठेगा। रविवार सुबह 6 बजे जब पति मॉर्निंग वॉक पर गए थे, तब पीछे से महिला ने अपने पति को कॉल करके वापस आते वक्त सब्जी लाने की बात कही थी।

14 साल के मासूम पुरंजय की उसी की मां ने 30 जुलाई को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
14 साल के मासूम पुरंजय की उसी की मां ने 30 जुलाई को रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

ताकि पति को आने में थोड़ी और देरी हो सके। इसी बीच कपड़े सुखाने वाली रस्सी ली और उसके दो टुकड़े किए। जिससे उसने अपने सोते हुए बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।

इधर पति के अवैध संबंधों पर पुलिस की जांच जारी

अंबामाता थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि मासूम बच्चे की हत्या के मामले में पति दीपक पारीख के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध होने के एंगल से भी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने पति के फोन की कॉल डिटेल्स मंगवाई हैं। जिसके आधार पर पुलिस ये पता करेगी कि महिला मनीषा के अपने पति दीपक पर लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है। या फिर वाकई मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से महिला अपने पति पर ऐसे आरोप लगा रही है।

5 दिन बाद भी इलाज की हिस्ट्री नहीं निकाल पाई पुलिस

इन दोनों सवालों पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए महिला के परिजनों से उसके अब तक कराए इलाज से जुड़े मेडिकल दस्तावेज मांगे हैं। जिसमें साल 2018 से शुरू हुए उसके इलाज से जुड़ी जानकारी मांगी है। पुरंजय की हत्या हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस महिला के मानसिक रोगी (सबसे बड़े सवाल) होने की पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पाई है।

महिला की कोर्ट में पेशी के दौरान उसके पिता भी मौजूद रहे थे। जिन्होंने जमानत अर्जी लगाई थी।
महिला की कोर्ट में पेशी के दौरान उसके पिता भी मौजूद रहे थे। जिन्होंने जमानत अर्जी लगाई थी।

बता दें, महिला ने पुलिस पूछताछ में अपने ही पति पर ये आरोप लगाया था कि उसके पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। लेकिन पुलिस ने बिना मेडिकल रिपोर्ट्स के महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की संभावना जताई थी। बता दें कि महिला को दो दिन पहले कोर्ट में पेशी के बाद जेल हो चुकी है। इसके लिए आरोपी महिला के पिता भी कोर्ट पहुंचे थे, और उन्होंने यहां अपनी की जमानत अर्जी लगाई थी।

आरोपी मां को याद है- पुरंजय की बर्थ डेट और अपनी एनिवर्सरी

इधर, महिला की मेंटल हेल्थ पर सवाल उठाए जा रहे हैं और वहीं पुलिस से हुई पूछताछ के दौरान जब महिला से उसके बेटे की बर्थ डेट और खुद की शादी की तारीख पूछी तो उसने सही जवाब दिए। इससे पहले, पुलिस ने पूछताछ में महिला से खुद के बच्चे को मारने के कारणों पर सवाल पूछे थे। तब उसने अपने पति के किसी अन्य महिला से संबंध होने की बात कही थी। लेकिन, महिला ने कहा था कि उसे नहीं मालूम कि वह महिला कौन है और उसका क्या नाम है।

इसी घर की पहली मंजिल पर पुलिस पड़ोसियों से सीढ़ी मांग कर कमरे में दाखिल हुई थी।
इसी घर की पहली मंजिल पर पुलिस पड़ोसियों से सीढ़ी मांग कर कमरे में दाखिल हुई थी।

फर्स्ट फ्लोर पर मां मनीषा का परिवार रहता है जहां उसने घटना को अंजाम दिया। ऐसे में महिला ने हत्या के बाद घर-परिवार में किसी और को पता नहीं लगने दिया। उसने चुपचाप पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर दिया। पुलिस जब घर पहुंची तभी दादा-दादी को जब इस घटना का प​ता लगा उनके होश उड़ गए।

जानिए अब तक कहां पहुंची जांच

  • 30 जुलाई की सुबह 6.30 बजे मां मनीषा ने बेटे पुरंजय की हत्या की
  • 7.00 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और खुद कहा कि- मैंने मेरे बेटे को मार दिया है।
  • पुलिस पहुंची और बताया कि- परिजनों का कहना है कि महिला को मानसिक बीमारी है जिसका 2018 से इलाज चल रहा है।
  • 31 जुलाई को शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
  • पुलिस ने पूछताछ के आधार पर कहा कि- महिला जिस तरह से सवालों के जवाब दे रही है उस आधार पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की संभावना है।
  • 2 अगस्त को पुलिस ने पूछताछ के आधार पर कहा कि- हो सकता है महिला ने इसकी पहले से प्लानिंग कर रखी हो।
Web sitesi için Hava Tahmini widget