झुंझुनू सिंघाना : गुमशुदा नाबालिक लोकेश उम्र 12 साल को सिंघाना पुलिस ने 7 घंटे में परिवार को सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार

झुंझुनू सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के निजी स्कूल से लापता हुए बच्चे को पुलिस ने गुरुवार को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिमनी स्थित निजी स्कूल के छात्रावास से 12 वर्ष का एक बच्चा लापता हो गया, जिसकी सूचना पर थानाधिकारी भजनाराम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और अध्यापक और छात्रावास में रह रहे बच्चों से नाबालिग बच्चे के बारे में जानकारी जुटाई।

इस दौरान पुलिस ने सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो वायरल कर तलाश को लेकर प्रयास किए। घटना की सूचना पर बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और लापता हुए बच्चे की जानकारी जुटाई। एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर 18 पुलिसकर्मियों की चार टीमें गठित की गई। थाना क्षेत्र के गांवों में लापता हुए बच्चे की तलाश की गई। गठित टीमों ने स्कूल कैंपस, स्कूल के आसपास खड़ी बाजरे की फसल और अन्य लोगों से जानकारी जुटाई। इसी दौरान गुरुवार को खानपुर से हमीरवास जाने वाली सड़क पर एक बच्चा नंगें पैर जाता हुआ दिखाई दिया, जिसको रुकवा कर नाम पता पूछा तो वो लापता बच्चा निकला। जिस पर पुलिस उसे स्कूल लेकर पहुंची और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि कैंब्रिज किड्स गार्डन पब्लिक स्कूल सिवनी से कल शाम 6:30 बजे से नाबालिक लोकेश पुत्र प्रदीप जाति जाट स्कूल परिसर से गायब हो गया जिस पर पुलिस मौके पर स्कूल परिसर पहुंची ओर स्कूल परिसर की जांच की आसपास के बाजरे के खेतों में जांच की लोगों को फोटो दिखाते हुए पूछताछ की गई। रातभर तलाश करने पर सुबह 5:30 बजे खानपुर से हमीरवास जाने वाली रोड पर बिना चप्पल के पैदल चलता हुआ मिला। बच्चे से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लोकेश पुत्र प्रदीप उर्फ लीलाराम निवासी देवता हाल अध्ययनरत कैंब्रिज स्कूल सिवनी होना बताया l बच्चे के मिलते ही तुरंत परिवार व स्कूल को सूचित किया गया और थाने में बुलाकर लोकेश को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया l

इस दौरान टीम में डीएसपी मुकेश चौधरी, थानाधिकारी भजना राम, एएसआई सूबे सिंह, विद्याधर, एचसी रतन लाल, भोमसिंह, कांस्टेबल घनश्याम, विजयपाल, भीम सिंह, सहीराम, संजय, महेश, मोहन, योगेंद्र, सुशील, सुरेंद्र, प्रवीण शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget