झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग कर्मियों ने दो घंटे का कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। नर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल और धरना प्रदर्शन के चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों व ओपीडी पेशेंट को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि इमरजेंसी में तैनात नर्सिंगकर्मी कार्य बहिष्कार में शामिल नहीं हुए। ब्लॉक संयोजक सुभीता चौधरी ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में उन्हें काफी कम वेतन दिया जा रहा है। नर्सिंग कर्मियों का कार्य पूरे देश में एक समान फिर भी राजस्थान में सरकार द्वारा नर्सिंग कर्मियों को सात हजार से 22 हजार रुपयों तक कम वेतन दिया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्णमल गजराज, सूरजभान, विक्रम सैनी, सुरेश कुमार, विक्रम सैनी, अनीता भास्कर, मीनाक्षी, कविता, सुशीला, संतोष ,सुमन, अंजना, सुनील व अन्य स्टाफ ने दो घंटे कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने बताया कि 10 अगस्त को झुंझुनूं मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद 16 से 22 अगस्त तक जिले के सभी सरकारी संस्थानों में हर दिन 8 से 10 घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 23 अगस्त को जयपुर में प्रदर्शन करेंगे।