झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ थाना इलाके के कैरू गांव के नजदीक रविवार देर शाम कार सवार चार बदमाशों ने बाइक के टक्कर मारकर 5.18 लाख रुपए लूट कर ले गए। हमले में बाइक सवार दाे युवक घायल हाे गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है और पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने रविवार देर रात को कई स्थानों पर दबिश भी दी।
पुलिस के मुताबिक नवलगढ़ के मदीना नगर निवासी कुर्बान (20) अपने दोस्त अरबाज के साथ रिश्तेदारी से रुपए लेकर नवलगढ़ आ रहा था, ये लाेग झुंझुनूं से वारिसपुरा, कैरू होकर नवलगढ़ जा रहे थे। कैरू से निकलते ही ढलान में पीछे से आई गाड़ी ने बाइक काे टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार कुर्बान व अरबाज नीचे गिर गए। कार सवार तीन युवक बाहर निकले और लाठी व सरियों से मारपीट की। इस दौरान एक युवक गाड़ी में ही बैठा हुआ था। इसके बाद आरोपी कुर्बान के पास से रुपयों से भरा बैग छीनकर वापस कैरू की तरफ कार में बैठकर भाग गए। हमले में कुर्बान व अरबाज के चोट आई है।
एक आरोपी का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। पीड़ित ने इसकी सूचना फोन पर परिजनों व रिश्तेदारों काे दी। रिश्तेदारों ने पुलिस काे सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची नाकाबंदी कराई गई। घायलों काे नवलगढ़ के जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर एएसपी महेंद्र मीणा, डीएसपी राव आनंद, एसआई गिरधारीलाल व मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल मौके पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने माैका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
कुर्बान ने बताया कि उसके दाे भाई दुबई में रहते है। एक भाई की अगले महीने शादी है। इसलिए झुंझुनूं में पैसे भेजे थे। यह रकम झुंझुनूं में रहने वाले उसके भाई ने उसे गांधी चाैक से लेकर बैग में डालकर रवाना किया था। करीब आधा घंटे ही चले थे कि पीछे से आई ईऑन कार ने उनकी बाइक के साइड से टक्कर मार दी। कुर्बान ने बताया कि कार सवार चार युवक सवार थे। वारदात के बाद पुलिस ने रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज गाली और गाड़ी को चिन्हित करने का प्रयास किया। पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
नवलगढ़ पुलिस एसआई गिरधारीलाल ने बताया कि रविवार रात को पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।