झुंझुनूं : एक अगस्त से नर्सिंगकर्मी करेंगे टोकन स्ट्राइक:2 घंटे तक करेंगे कार्य बहिष्कार, इमरजेंसी को छोड़कर सभी नर्सेज होंगे शामिल

झुंझुनूं : नर्सिंग कर्मियों की ओर से राजकीय बीडीके अस्पताल में दिया जा रहा धरना 10 वें दिन भी जारी रहा। गुरूवार को खेतड़ी ब्लॉक के नर्सिंगकर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने पर सर्वसम्मति से नर्सिंग ऑफिसर दयाकोर को जिला कार्यकारिणी में जिला संघर्ष सह संयोजक बनाया गया। इनके मार्गदर्शन में ब्लॉक खेतड़ी से संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई। धरने को संबोधित करते हुए जिला संघर्ष संयोजक संजीव झाझड़िया ने कहा कि यदि सरकार हमारी 11 सूत्री मांगें शीघ्र पूरी नहीं करती है तो मजबूर होकर हमें आंदोलन उग्र करना होगा।

राज्य व्यापी आह्वान पर 1 अगस्त से टोकन स्ट्राइक की जाएगी। जिसमें इमरजेंसी को छोड़कर समस्त नर्सेज 2 घंटे की काउंटर स्ट्राइक में शामिल होंगे।

गुरूवार को धरने में खेतड़ी ब्लॉक से जयप्रकाश यादव, जगदीश सिंह शेखावत, सतवीर मान, दीपेंद्र सैनी, बाबूलाल यादव, कुलदीप भांभू, अनिल कुमार, संदीप गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, कविता कुमारी, मुनेश, नीलम, पूनम डांगी, मनोहर लाल, राम सिंह डूडी, सविता कुमारी, दिनेश कुमार, सुरेश मील, महावीर प्रसाद, सुभाष चंद्र, सुनील शर्मा, अजय, शाहनवाज कुरेशी, सरोज, अशोक लता, सरिता, कुंदनबाला, प्यारेलाल, सुरेश कुमार, जयप्रकाश, आदि धरना में शामिल हुए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget