झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी के आवासीय क्वार्टर में हुए डबल मर्डर कांड के 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब नही हो पा रही है। जन प्रतिनिधि व आम जन के आक्रोश को देखते हुए सीएम सलाहकार व स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कॉपर थाने में बैठक कर पुलिस के आलाधिकारियों से डबल मर्डर कांड मामले के बारे में चर्चा कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के दिए निर्देश
इस दौरान विधायक डॉ सिंह ने आरोपियों के बारे में सुराग देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है। बैठक के दौरान हरीराम गुर्जर ने कहा कि केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले बुजुर्ग दंपती दर्शन सिंह व उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या हुए करीब बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई है, जिससे क्षेत्र में काफी भय का माहौल है। आरोपी गिरफ्तार नही होने पर लोग क्वार्टर खाली करके जाने लगे है।
उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में तो कामयाब नही हुई बल्की बुर्जुग दंपती को न्याय दिलाने की मांग करने वालों के खिलाफ ही राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर परेशान किया जा रहा है।
सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने डीएसपी हजारीलाल खटाणा को निर्देश दिए की आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर आम जन के डर को दुर करें। उन्होंने कहा कि केसीसी प्राजेक्ट में सभी राज्यों के लोग रहते है। वह लोग पुलिस के भरोसे यहां पर अपने आप को सुरक्षित समझते है। उन्होंने केसीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिए की क्वार्टर में रहने वालों का रिकॉर्ड रखे।
डॉ. सिंह ने डीएसपी को कहा कि इस प्रकार की वारदात आगे नही होने दी जाए। इसके लिए पुलिस की ओर से बेहतर प्रयास करने चाहिए।। इस दौरान उन्होंने आरोपियों के बारे में बताने वाले को पचास हजार रूपए का इनाम देने व पांच लाख रूपए की लागत से सीसी टीवी कैमरे के लिए विधायक कोष से देने की बात कही।
डीएसपी हजारीलाल खटाणा ने कहा कि डबल मर्डर कांड मामले को स्वयं एसपी देख रहे है। उनके दिशा निर्देश पर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से प्रभावी गश्त करने की मांग की है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गोकुलचंद सैनी, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, डीएसपी हजारीलाल खटाणा, तहसीलदार विवेक कटारिया, एसएचओ अजयसिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव अनिल बोहरा, निरंजनलाल चौधरी, सरपंच संदीपसिंह, नासीर हुसैन, सुभाष गुर्जर, एनके कोशिक, चुन्नीलाल चनेजा, हरीराम गुर्जर, उपसरपच बिज्जू पासवान, वार्ड पाँच मनोज शिवहोत्रा, बीरबल गुर्जर, मनोज श्योराण, दशरथ सिंह, ओमप्रकाश यादव डाडा फतेहपुरा, बजरंगसिंह सैनी, देवता सरपंच रघुवीर, राजू मेहरिया, अजीत, ओपी लांबा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।