झुंझुनूं : झुंझुनूं की बेटियां बास्केटबाॅल में बनी चैम्पियन

झुंझुनूं : उदयपुर में आयोजित 48 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में झुंझुनूं की टीम विजेता रही। जिला बास्केटबाल संघ के सचिव डॉक्टर सुशील यादव ने बताया कि झुंझुनूं ने सेमीफाइनल में उदयपुर को 28-22 से हराया। फाइनल मुकाबला कांटे का रहा। इसमें भी जयपुर को 51-50 से हराकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

टीम में सिया, शालिनी, भूमि, वर्तिका, गोरी कृष्णा, काव्या, अन्वी, चारु, नेहा, अंकिता, खुशबू और शालिनी शामिल थी। कोच रमैद्र सिंह तुषार, लव जोशी व भावना थे। प्रदेश में प्रथम स्थान रहने पर जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, संघ के संरक्षक कमल वाक्यान, सुभाष योगी, पूर्णेन्दु नाथ त्रिपाठी, शिवकरण जानू, राजेश रेवाड़, संघ के अध्यक्ष अमृत प्रकाश, हिमांशु त्रेहान, गीता जानू, करुणा शर्मा, कीर्ति सेन, सतवीर झाझडि़या व अन्य ने कहा कि अब खिलाड़ी नेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
तीन का स्टेट टीम में चयन29 जुलाई से पांडिचेरी में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान की स्टेट टीम में झुंझुनूं की सिया शेखावत , शालिनी और वर्तिका का चयन किया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget