झुंझुनूं-खेतडी : खेतडीनगर के वृद्ध दंपत्ति मर्डर मामले में खेतडी एसडीएम कार्यालय के आगे दिया धरना

झुंझुनूं-खेतडी : केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में एक पखवाड़ा पूर्व हुए डबल मर्डर कांड का खुलासा नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है। बुजुर्ग दंपती को न्याय दिलाने की मांग करने पर पुलिस द्वारा कस्बेवासियों पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करने से खफा ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व उपप्रधान अमरसिंह गुर्जर व बुहाना बार संघ अध्यक्ष गुलशन डांगी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।

पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए कस्बेवासियों के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि भी आगे आए। पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ की अध्यक्षता में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सात दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। धरने के समर्थन में पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी भी आगे आए। पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर ने कहा कि डबल मर्डर कांड के 15 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस जन प्रतिनिधियों पर मुकदमे लगाकर आमजन की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्रसिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे पुलिस पर दबाव नहीं बना रहे हैं। बुहाना बार संघ अध्यक्ष गुलशन डांगी व अमरसिंह गुर्जर ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम हो रही है। खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में एक माह में करीब दस चोरी, लूट, फायरिंग जैसी घटनाएं हो चुकी, अब डबल मर्डर कांड को हुए भी 15 दिन से ज्यादा हो चुके जिसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है।

उन्होंने कहा कि केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में सैकड़ों पुलिसकर्मी रहते हैं जिनके घरों में आज तक चोरी नहीं हुई ऐसा क्यों। पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ महाराज, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आगे आने वालों को दबाने में जुटी है।

उन्होंने सात दिनों के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने, खेतड़ी नगर थानाधिकारी को हटाने व आमजन पर लगाए गए मुकदमे को हटाने की मांग की। अगर पुलिस मामले को खोलने में असमर्थ हो रही है तो मामले की जांच एसओजी से करवाई जाए। सात दिन के अंदर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं हुए तो भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। सुनिल नायक, विजेंद्र अवाना, प्रदीप गुर्जर, प्रवीण कुमार, सुरतसिंह, सचिन, महेश, पृथ्वी, अशोक भरगड़, सरजीत, रामनिवास कसाना,, सुरेंद्र, विक्रम गुर्जर, सुनिल, पवनसिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget