झुंझुनूं : मोहर्रम का त्योहार नज़दीक है और बारिश का मौसम भी। ऐसे में टूटी फूटी सड़के और खड्डे दुर्घटना का कारण बन सकते है। इसी मकसद से आज आम आदमी पार्टी झुन्झुनू के कार्यकर्तों के साथ प्रशासन एवं नगर परिषद को ज्ञापन सोपा गया। उनको वार्ड वासियो की समस्याओं से अवगत कराया गया कि शहर की व्यस्तम सड़क वार्ड नं 40 और 41 एवं 37 और 39 की सम्मिलित सड़क जो कि फुटला से शहीदान चोक तक बहुत ही बुरी हालत में है। पूरी सड़क टूटी फूटी है। ये रास्ता शहर व्यस्तम रास्तो में से है जहां खरीददारी करने विभिन्न गांवों से शहरों से लोग आते है। बरसात के पानी के कारण इन खड्डों में कभी भी कोई भी दुपहिया और मोटर साईकल वाहन चालक हातसे का शिकार हो सकता है।
इसी तरह के बुरे हालात वार्ड नं 38 में बने हुए है। शहीदान चोक से टीबडा मार्केट होते हुए गांधी पार्क तक की सड़क के हालात बदतर है। नई सड़क बनने के कारण सड़क पर चेम्बर रूपी बड़े बड़े खड्डे बन गए जिनको आज तक ऊपर नही उठाया गया। सड़क निर्माण के बावजूद वार्ड मे अक्सा मस्जिद के तिराहे पर पूरी सड़क टूटी हुई है जिसकी वजह से वार्ड वासी एवं आम जन को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड नं 43 में दीन सागर कुवे आज़म राठौड़ के घर के पास से होती हुई मोहल्ला खोरा से दरगाह शाह विलायत तक के हिस्से की सड़क भी बहुत बुरी हालत में है जिसे अभी तक सड़क निर्माण नही हुआ।
“सभापति ने कहा जल्द से जल्द सड़क निर्माण एवं सड़क की मरम्मत कार्य किया जाएगा, आपका शुक्रिया जो आपने हमे लोगो की समस्याओं से अवगत कराया, जल्द ही आपके द्वारा अवगत कराई हुए सभी समस्याओं का होगा निराकरण”
सभापति नगमा बानो
आज के इस ज्ञापन मे शुभ करण सिंह महला, मोहम्मद यूनुस रंगरेज़,आज़म राठौड़, इम्तियाज़ तगाला, विलास कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
मोहम्मद यूनुस रंगरेज़, ज़िला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी झुन्झुनू।