झुंझुनूं-नवलगढ़ : मुकुंदगढ़ के निकटवर्ती गांव चूड़ीअजीतगढ़ से कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए चार युवकों ने पिस्टल दिखाकर एक बाइक सवार युवक का अपहरण कर लिया और युवक को मरा समझकर नवलगढ़ में झाड़ेवा रोड पर फेंक कर चले गए। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है और युवक अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होकर मुकुंदगढ़ से अपने गांव मंडावा जा रहा था।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9.30 बजे के करीब मंडावा निवासी इस्माइल पुत्र हबीब व राकेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल बाइक सवार होकर मुकुंदगढ़ से मंडावा जा रहे थे, अचानक सामने से एक कैंपर गाड़ी आई, लेकिन तब वो गाड़ी चली गई। इसके बाद वे दोनों युवक आगे चले गए।
पहले से कैंपर से बाइक मारी टक्कर
इसके बाद वे चूड़ी अजीतगढ़ के पास बीजेके आईटीआई के पास कैंपर गाड़ी वापस आई और पीछे से बाइक के टक्कर मार दी। जिससे दोनों नीचे गिर गए। इसके बाद कैंपर गाड़ी से चार युवक नीचे उतरे, बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। राकेश ढाणियों की तरफ भाग गया, लेकिन इस्माइल रोड की तरफ भागा। इसके बाद कैंपर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और पिस्टल दिखाकर पर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ जानलेवा मारपीट की।
होश आने पर भाई और पुलिस को भेजी लोकेशन
इसके बाद रात एक बजे के करीब उसे झाड़ेवा रोड पर मरा समझकर पटक कर चले गए। इसी दौरान राकेश व इस्माइल के छोटे भाई ने इस्माइल की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। रात को जब इस्माइल को होश आया तब उसने अपने भाई व मंडावा पुलिस को अपनी लोकेशन भेजी। इसके बाद मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। घायल युवक के पैरों में गंभीर चोटें आई है। मंडावा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के नाम दिनवा निवासी सत्या उर्फ सत्तू, दिनेश उर्फ डिसी, सीकर निवासी मोंटू व आकाश नाम बताए जा रहे है। इसके अलावा एक अन्य युवक का नाम भी सामने आ रहा है।
आरोपी दिनेश ने गले पर लगाई पिस्टल
पीड़ित इस्माइल ने बताया कि कैंपर गाड़ी में सवार होकर चार युवक सवार होकर आए। पहले तो वे चले गए। इसके बाद वह आगे चलकर खड़ा हो गए, तब आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर वापस आए, उन्होंने कैंपर गाड़ी से बाइक के टक्कर मार दी, जिससे वह व राकेश नीचे गिर गए। इसके बाद दिनेश ने उसके गले के पिस्टल लगा दी और उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझ कर फेंक गए। आरोपी दिनेश की इस्माइल के साथ जानपहचान है, इस्माइली ने अपने भाई के शादी का कार्ड दिनेश को दिया था। पीड़ित के भाई के अनुसार इस्माइल के साथ पुरानी रंजिश चल रही है, रंजिश के चलते ही उन्होंने मारपीट की है।
मंडावा थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ नामजद अपहरण व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों के मोबाइल बंद आ रहे है। एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।