झुंझुनूं-सिंघाना : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द दत्ता (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं श्याम सिह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीणा (RPS) के निर्देशानुसार मुकेश चौधरी (RPS), वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरवीजन में वाछित अपराधीयो की गिरफ्तारी के लिये चलाया गया एक दिवसीय अभियान। भजनाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना के नेतृत्व में गठित की गई। अलग-अलग टीमों द्वारा 11 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाही विवरण वांछित अपराधियों (स्थाई वांरटी, भगौडे 299, उदघोषित अपराधी गिरफ्तारी वांरटी, जैर तफ्तीश सम्पति संबंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधियों) की गिरफ्तारी के लिये 23 जुलाई 2023 को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया जिसमें अभियान को सफल बनाने के लिये थानाधिकारी सिंघाना द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 11 अपराधीयो को किया गिरफ्तार।
गिरफतार अपराधि
- भोलाराम उर्फ भोलू पुत्र अमरचंद जाति जाट उम्र 44 साल निवासी सांवलोद पुलिस थाना सिंघाना-स्थाई गिरफतारी वारंटी
- रमेश पुत्र रामकुमार जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कुठानिया पुलिस थाना सिंघाना स्थाई गिरफतारी वारंटी
- योगेन्द्र पुत्र सुभाष जाति जाट उम्र 25 साल निवासी भैंसावता कलां पुलिस थाना सिंघाना स्थाई गिरफतारी वारंटी
- नरेश सैनी पुत्र बजरंगलाल सैनी जाति माली उम्र 27 साल निवासी पथवारी वाला कुआं सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना-स्थाई वारंट
- अंकित पुत्र रामनिवास जाति ब्रहामण उम्र 26 साल निवासी खानपुर पुलिस थाना सिंघाना 151 सीआरपीसी
- रोहित उर्फ कालिया पुत्र इन्द्रपाल जाति खाती उम्र 19 साल निवासी मैनाना पुलिस थाना सिंघाना-151न सीआरपीसी
- दुष्यंत उर्फ डॉनी पुत्र महेन्द्र सिहं जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मैनाना पुलिस थाना सिंघाना 151 सीआरपीसी
- अजय पुत्र सत्यवीर सिहं जाति जाट उम्र 21 साल निवासी मैनाना पुलिस थाना सिंघाना 151 सीआरपीसी
- अरविन्द पुत्र उम्मेद सिहं जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी ढाणा पुलिस थाना सिंघाना 151 सीआरपीसी
- नरेश उर्फ कालिया पुत्र मनीराम जाति माली उम्र 23 साल निवासी शिव कॉलोनी सिंघाना थाना सिंघाना 151 सीआरपीसी
- संदीप पुत्र मदनलाल जाति माली उम्र 25 साल निवासी कोठी की ढाणी तन ढाणा पुलिस थाना सिंघाना – 151
सीआरपीसी