सीकर : सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए का कैश व सोना-चांदी चोरी करने का मामला सामने आया है l मकान मालिक अपने परिवार के साथ मुंबई गया हुआ था जिसके पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया l घटना सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में अब्दुल मुनान (58) निवासी गुहाला नीमकाथाना ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मुंबई में काम की तलाश में गया हुआ थाl उसके पीछे से उसके बंद मकान में चोरी कीl चोर मकान के ताले तोड़कर 21 तोला सोना, 1 किलो चांदी व अलमारी में रखा 2 लाख का कैश चुराकर फरार हो गएl सोने चांदी की कीमत 12 लाख से अधिक बताई गई है l
करीब 1 माह बाद जब मकान मालिक अब्दुल मुनान अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और चोरी हो चुकी थी l अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था और अलमारियां व संदूक बिखरे हुए थे। सोने-चांदी के गहनों वाले खाली बॉक्स पड़े थे। जिसके बाद मकान मालिक ने नीमकाथाना पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया l फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l मामले की जांच एसआई विक्रम सिंह कर रहे हैं l