झुंझुनूं-सिंघाना : प्रशासन ने खुलवाया बंद रास्ता:खानपुर मेहराना में काफी समय से था बंद, जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर रास्ता करवाया चालू

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के खानपुर मेहराना में काफी समय से बंद रास्ते को गुरुवार को प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में खुलवाया। सिंघाना नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गांव में पहुंची। जहां मौका स्थल का जायजा लेकर जेसीबी की सहायता से आम रास्ता खुलवाया गया।

नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग ने बताया कि खानपुर मेहराणा निवासी सुमेर सिंह ने बंद रास्ते के खुलवाने को लेकर आवेदन किया गया था। जिसमें बताया गया कि उसके घर जाने के मुख्य रास्ते में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो चुका है। पूर्व में भी रास्ते को खुलवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रयास किए गए थे, लेकिन रास्ता नहीं खुलने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची।

इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से समझाइश के प्रयास किए गए, जहां दोनों पक्षों की सहमति बनने पर रास्ता खुलवाया गया। इस दौरान जेसीबी की मदद से रास्ते को चौड़ा करवा कर पूर्ण रूप से चालू करवाया गया। वही दोनों पक्षों की मौजूदगी में सहमति से तारबंदी का कार्य भी किया गया।

नायब तहसीलदार ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों की ओर से सहमति बनने के बाद जेसीबी से रास्ते को खुलवा दिया गया। वही प्रशासनिक टीम ने इस दौरान दोनों पक्षों को पाबंद भी किया गया कि यदि किसी भी पक्ष की ओर से रास्ते को बंद करने का प्रयास किया गया तो प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। ऐतिहात के तौर पर सिंघाना पुलिस थाने का जाप्ता तैनात किया गया था।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग, एचसी झाबरमल, लीलाधर, पवन पटवारी, प्रदीप पटवारी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget