झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी से मलसीसर के बीच 24 से फिर शुरू होगी रोडवेज बस

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी से मलसीसर वाया चिड़ावा, मंड्रेला के बीच चलने वाली खेतड़ी डिपो की बस 24 जुलाई से फिर शुरू होगी। बस शुरू होने के संबंध में आदेश जारी होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण रूट पर रोडवेज संचालन से महिलाओं व बुजुर्गों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिलेगा।

जानकारी के अनुसार 2019 में राजस्थान राज्य पथ परिवाहन निगम के एमडी ने पूर्व सैनिक मनोज कुमार के अनुरोध पर खेतड़ी से मलसीसर के बीच रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू किया था। लेकिन जनवरी 2023 में निजी बस मालिकों द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका लगाने पर खेतड़ी आगार ने इस बस सेवा का संचालन बन्द कर दिया था। तब पूर्व सैनिक मनोज कुमार ने परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला को ग्रामीणों की इस समस्या से अवगत करवाया।

परिवहन मंत्री ने तुरंत एमडी नथमल डिडेल को इस बस सेवा को सुचारू रूप से संचालित करने का आदेश जारी करने के निर्देश दिए। खेतड़ी आगार प्रबंधक दिलावर सिंह इस बस सेवा को 24 जुलाई से पुनः संचालित करने के आदेश जारी कर दिए। यह रोडवेज बस खेतड़ी से सुबह सवा छह बजे चलकर 9.30 बजे मलसीसर पहुंचेगी। मलसीसर से दोपहर बाद 3:30 बजे चल कर खेतड़ी पहुंचेगी। बस के दिन में चार फेरे होंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget