झुंझुनूं : अलायंस क्लब की ओर से शनिवार को जांगिड अस्पताल परिसर में सिनगारी देवी कन्हैया लाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व उद्योगपति स्व. मगराज पाटोदिया की 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मोतीचंद मालू थे। वक्ताओं ने मगराज पाटोदिया के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान करीब 110 बालिकाओं को छात्रवृति व वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ द्वारा पौधे प्रदान किए गए।
डॉ. दयाशंकर जागिड़ ने बताया कि उनकी ट्रस्ट द्वारा 22 विधवा दिव्यांग व गरीबों को मासिक पेंशन दी जा रही है। मुक्ति धाम व गोपीनाथ जी के मंदिर मे सहयोग दिया जाता है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डॉ. मनीष जांगिड, डॉ. मीनाक्षी जांगिड, डॉ. शिखरचंद जैन, अवधेश सर्राफ, श्रवण कुमार, मेजर डीपी शर्मा, केके डीडवानिया, पंकज शाह, सुहित पाडिया, शोयब लंगा, दिनेश चंदेल श्रीकांत मुरारका, कैलाश सिंगडोदिया, सीताराम वर्मा, रामकुमार सिंह , फूलचंद सैनी, सज्जन जोशी, रमाकांत सोनी, मीरा स्वामी, गंगाधर मील, महेश शर्मा आदि मौजूद थे।