झुंझुनूं-नवलगढ़ : अभिभाषक संघ बुहाना के अध्यक्ष एडवोकेट गुलशन डांगी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट करने और कॉलर पकड़कर जबरन खीचकर ले जाने पर नवलगढ़ अभिभाषक संघ ने विरोध जताया है।
संघ तेजपाल दूत व सचिव लोकेश नारनोलिया ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर पुलिस प्रशासन की तानाशाही का विरोध जताया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को शारीरिक रूप से प्रताडित करने तथा मारपीट करने का विधिक रूप से कोई अधिकार नही है, परन्तु अपनी गलत कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की है, जिसके कारण समस्त अधिवक्ता समुदाय में रोष है।
अभिभाषक संघ नवलगढ़ ने पुलिस प्रशासन के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है, नवलगढ़ स्थित समस्त न्यायालयों में अधिवक्ताओं ने कार्य स्थगित किया है । अभिभाषक संघ ने दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता उग्र आंदोलन करेंगे।