झुंझुनूं : परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला का ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

झुंझुनूं : राज्य के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र ओला ने शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने खिदरसर के रा.उ.मा.वि. में 4 नवनिर्मित कक्षा कक्षों और चारदीवारी का लोकार्पण किया। इस दौरान ओला का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.स. प्रधान पुष्पा चाहर ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति नगमा बानों, सुमेर सिंह महला, अजमत अली, रजनी झाझड़िया, एडीपीसी कमला कालेर, सीबीईओ महेंद्र जाखड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमित्रा यादव ने किया, वहीं प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके बाद ओला ने शाम को वार्ड नं. 16 में 35.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पाईप ड्रेन के कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पार्षद हिना कौशर भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर ने की। सभापति नगमा बानो, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, सरपंच सुनील जानू, कांग्रेस नेता महेन्द्र जानू, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ओला ने कहा कि जब यह स्कूल खुला था यहा कुछ सुविधाओं का अभाव था। स्कूल का लगातार विकास कार्य करवाया जा रहा है। आने वाले समय में यह मॉडर्न स्कूल के रूप में साबित होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसके बाद ओला ने सर्किट हाउस पहुंचकर जनसुनवाई भी की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget